CRIME

ठगी में शामिल महिला आरोपी गिरफ्तार, ठगी के रूपयों से खरीदी स्कुटी भी जप्त

धरमजयगढ़ पुलिस ने ठगी के बड़े नेटवर्क का किया भंडाफोड़

ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। धरमजयगढ़ पुलिस ने बेरोजगार महिलाओं को स्व-रोजगार के नाम पर धोखा देकर बैंक ऋण का दुरुपयोग करने वाली एक संगठित कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में आरोपी मंजू चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में कुल 49.5 लाख रुपये की ठगी का आरोप है।

महिलाओं को फंसाने का जाल
ग्राम चैनपुर निवासी बाल कुमारी राठिया ने 5 दिसंबर  को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कोरबा स्थित “फ्लोरा मैक्स कंपनी” के संचालकों ने स्व-रोजगार योजना के तहत महिलाओं को व्यवसाय में संलग्न करने और भारी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों ने महिलाओं से प्रति व्यक्ति 30,000 की मांग की। आर्थिक असमर्थता के चलते महिलाओं को 10-10 के समूह में जोड़कर बैंक से लोन दिलवाया गया।
इसके बाद, महिलाओं के नाम पर दुकानें खुलवाई गईं, लेकिन आय को डायरेक्टर अखिलेश सिंह और उनके सहयोगियों ने हड़प लिया। महिलाओं को 2,700 मासिक भुगतान का वादा भी पूरा नहीं किया गया। इस धोखाधड़ी के कारण महिलाओं पर बैंक ऋण की अदायगी का बोझ आ गया।

ठगी का नेटवर्क और कार्यप्रणाली
कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह, राजू सिंह, गुडिया सिंह, बलराम बंजारा, श्याम सिंह और मंजू चौहान ने मिलकर धरमजयगढ़ के नीचेपारा में ब्रांच स्थापित की। ग्राम चैनपुर, सिथरा, जबगा और जमाबीरा की 165 महिलाओं से लगभग 49.5 लाख रुपये ठगे गए। आरोपियों ने आईडी पंजीकरण, बैंक लोन और कमीशन के नाम पर महिलाओं को ठगा। पीड़ित के आवेदन पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा फ्लोरा मैक्स कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह , राजू सिंह , श्रीमती गुडिया सिंह , बलराम बंजारा , श्याम सिंह, श्रीमती मंजू चौहान पर धारा  318(2), 318(4), 336, 338, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी
थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सिथरा गांव में छापेमारी की और आरोपिया श्रीमती मंजू चौहान पति रामस्वरूप चौहान उम्र 31 वर्ष को हिरासत में लिया गया । आरोपिया अपना जुर्म स्वीकार करते हुये कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह, सह संचालक राजू सिंह एवं गुडिया सिंह , बलराम बंजारा एवं श्याम सिंह के संपर्क में रहकर साथ में मिलकर लोगों का आईडी बनाकर धरमजयगढ क्षेत्र सें 165 महिलों से पैसा लेकर कंपनी में डालकर कमीशन पाना बतायी । आरोपिया के कब्जे से पुलिस ने 120 आईडी लगाने पर मिली स्कूटी, 62 महिलाओं का नगदी रकम की रसीद पावती, एक रजिस्टर, एक डायरी (जिसमें महिलाओं के आई डी, दिलाये गये बैक लोन डिटेल), फलोरा मैक्स कंपनी में प्रचार सामाग्री, की जब्ती की गई ।  इस मामले में अपराध विवेचना के बाद  धारा 6,10 जोड़ा गया ।


धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपी

1. फ्लोरा मैक्स कम्पनी के संचालक डायरेक्टर अखिलेश सिंह पिता स्व0 हरपालसिंह उम्र 28 वर्ष, राजू सिंह पिता स्व0 हरपालसिंह उम्र 32 वर्ष एवं गुडिया सिंह पति राजू सिंह उम्र 30 वर्ष तीनें निवासी इमलीडुग्गू सीतामणी थाना सिटी कोतवाली कोरबा, जिला कोरबा के विरूद्ध थाना सिटी-कोतवाली जिला कोरबा में भी दर्ज हैं। जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं एवं आरोपी बलराम बंजारा एवं श्याम सिंह फरार हैं। उनकी पतासाजी पुलिस टीम कर रही है । गिरफ्तार आरोपिया को मंजू चौहान को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज