दिन में हुई पति की मौत, रात में हुए पत्नी गायब
पति की मौत के बाद घर से गायब पत्नी ने कही अपने पति की चिता में ही आत्महत्या तो नहीं कर लिया। दर असल उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम छिटका पानी की है जिसे बताया जा रहा है कि हाल ही में उसके पति की मौत हुई थी ।उसके बाद महिला का कहीं भी आता-पिता नहीं चल रहा है। इससे ग्राम वासियों को शक है कि उक्त महिला अपने पति की चिता में है जलकर आत्महत्या कर लिया। इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार
रायगढ़ । चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिटका पानी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसमें इस गांव के निवासी जयदेव गुप्ता की कल मौत हो गई थी।जिसका गांव के ही श्मशान घाट में दाह संस्कार कर दिया गया था ।उसके बाद से मृतक की पत्नी गुलाबी गुप्ता घर से बिना किसी को बताए निकल गई और उसके बाद उसका कोई अता पता नहीं चला। इससे ग्राम वासियों ने इस मामले की जानकारी चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव को दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीआई प्रशांत राव तत्काल एक्शन लेते हुए मामले की जांच करने गांव पहुंच गए । ईसमें पुलिस की माने तो जांच के पश्चात थी महिला का पता चल पायेगा।
—-
रात के अंधेरे में निकली की थी उसकी पत्नी
इस मामले में सूत्रों के अनुसार मृतक की पत्नी कल रात 11:00 बजे घर से निकली और उसके बाद वह कहां गई इसकी जानकारी किसी को नहीं है क्योंकि रात के अंधेरे में निकली उसकी पत्नी घर वापस ही नहीं आई यही वजह है कि गांव वालों को शक है कि पति के गम में कहीं पत्नी ने भी उसकी चिता में ही आत्महत्या नहीं कर लिया बाहर हाल इस मामले में जो पुलिस जांच के बाद ही कोई खुलासा हो पायेगा।