CRIME

शादी समारोह में वर वधु को दिए गए लिफाफे और गिफ्ट लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। बीते दिनों अंश होटल में हुई उठाईगिरी मामले में कोतवाली पुलिस के हाथ सफलता लगी है । 14 जुलाई को अंश होटल रायगढ़ में शादी समारोह के स्टेज के पास वर वधु को दिए गए लिफाफे और गिफ्ट भरे लेडीज पर्स को उठाकर अज्ञात युवक रफू चक्कर हो गया था । घटना को लेकर अखिलेश मिश्रा निवासी बोईरदादर बिनोबा नगर द्वारा 15 जुलाई को थाना कोतवाली में उठाईगिरी (चोरी) की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया था।

      उठाईगिरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक शआकाश शुक्ला, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, साइबर सेल व कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल जाकर घटना की तस्दीकी किया गया एवं सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये जिसमें संदिग्ध की तस्वीर प्राप्त हुई जिस संबंध में शादी में आये मेहमानों और होटल स्टाफ से पूछताछ किया गया। जिसमें संदिग्ध के अजय कैटरिंग में काम करने वाले वेटर- शेख अकबर उर्फ बुद्धन के होने की जानकारी मिली । तत्काल पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्टाफ लगाया गया जो ट्रेन से कोलकाता फरार हो गया था । पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा कोलकाता में दबिश दिया गया, आरोपी उसके परिचित से मिलकर वापस रायगढ़ के लिये निकल चुका था।आरोपी का पीछा करते हुये पुलिस टीम रायगढ़ आयी और आरोपी को आज ढिमरापुर रायगढ़ के पास हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी ने अपने मेमोरेंडम पर घटना दिनांक को उठाईगिरी करना स्वीकार किया है । आरोपी के मेमोरेंडम पर सोने की अंगूठी कीमती करीब 15,000 एवं नदी रकम 9200 कुल 24,200 बरामद किया गया है । आरोपी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य संकलन कर पुलिस ने आज आरोपी शेख अकबर उर्फ बुद्धन पिता स्वर्गीय शेख कादिर उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 39 तिलजला रोड कोलकाता को चोरी अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । 

  पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक  आकाश शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिदार(थाना जूटमिल), प्रधान दिलीप भानु, आरक्षक उत्तम सारथी एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर, आरक्षक धनंजय कश्यप की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज