सफलता

8 मैडल जीत कर स्टेट बॉक्सिंग चौम्पियनशिप में रायगढ़ ने लहराया परचम

रायगढ़ लौटने पर सभी खिलाड़ी और कोच का रेलवे स्टेशन में फूल मालाओं के साथ किया गया जोरदार स्वागत

ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। भिलाई में आयोजित 16 वं स्टेट बॉक्सिंग चौम्पियनशिप में रायगढ़ जिला अमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड, तीन सिल्वर सहित 8 मैडल अपने नाम कर एक नया कीर्तिमान रचा है। ऐसे में गुरूवार को उनके रायगढ़ आगमन पर एसोसिएशन की ओर से उनका रेलवे स्टेशन पर जोर दार स्वागत किया गया।


भिलाई के सेक्टर टू में 16 वां बॉक्सिंग ओलंपिक चौम्पियनशिप का आयोजन किया गया था जहां प्रदेश भर के खिलाड़ियों के साथ रायगढ़ जिला अमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से चयनित 12 खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने गये थे। जहां प्रतियोगिता के पहले ही राउंड से रायगढ़ के खिलाड़ियों ने बढ़त हासिल करते हुए न सिर्फ अलग-अलग वजन कैटेगरी में अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया बल्कि फाइनल में भी तीन खिलाड़ियों ने अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।

वहीं फाइनल में भी उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल 8 मैडल अपने नाम करने में कामयाब रहे। इस चौम्पियनशिप में बॉक्सर विशाल तनवर ने गोल्ड, पार्थ सिंह ठाकुर, शरफू अली और खुशबू प्रजापति ने सिल्वर मैडल जीता जबकि उज्जवल सिंह, आयुष गुप्ता, रोशन यादव और गुलाम मोहम्मद को ब्रॉन्स मेडल मिले। रायगढ़ जिला अमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के खिलाड़ियों की इस चमकीली सफलता से खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। यही वजह है कि स्टेट चौम्पियनशिप में अपनी कामयाबी का परचम लहराने के बाद रायगढ़ लौटने पर सभी खिलाड़ी और कोच का रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। खिलाड़ियों के इस सफलता पर जिला अमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुशील रतेरिया, बलबीर शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश चटर्जी, मुकेश जैन, जमीर अहमद, शिवराज पाण्डेय, सुशील मित्तल, अनुप ओगले, जयन्त सिंह ठाकुर ने शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज