प्रदेश सरकार के वादा खिलाफी से दिव्यांग करेंगे अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के कार्यक्रमो का बहिष्कार
03 दिसंबर को तेलीबांधा से मुख्यमंत्री निवास के लिए निकलेगी दिव्यांगों की पैदल मार्च मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सपा ज्ञापन
देखिए वीडियो
ज्ञापन सौपने पहुंचे दिव्यांग
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। 6 सूत्रिय मांगो को लेकर जहां प्रदेश भर के दिव्यांगों ने कुछ महिने पूर्व ही रायपुर में पैदल मार्च कर आंदोलन किया था। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी मांग पूरी नही होने पर एक बार फिर प्रदेश भर के दिव्यांग आंदोलन का मूड बना लिया है और प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के कार्यक्रम को बहिष्कार कर 3 दिसम्बर को काली पटटी लगा कर मुख्यमंत्री निवास तक स्वािभमान पैदल यात्रा निकालने की घोषणा कर दी है।
इसके तहत आज जिले के कुछ दिव्यांगो ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है । दिव्यांगों नें बताया कि आज जो हकीकत में दिव्यांग है उसे शासन की योजनाओं का लाभ तो नही मिल रहा है अपिृतु प्रदेश के फर्जी दिव्यांगों को आसानी से लाभ जाता है। यही वजह है कि जो असम में सही दिव्यांग है वह उपेक्षित हो गये है। उन्होने अपने 6 सूत्रीय मांगो में बताया कि 18 साल से उपर के अविवाहित दिव्यांग युवतियों को भी महतारी वंदन योजना में शामिल करने तथा 5 हजार रूपये मासिक पेंशन की मांग की है। इसके अलावा शासकीय दिव्यांगों को पदोन्नति में 4 प्रतिशत आरक्षणकी भी मांग की है।