1 लाख 81 हजार रुपये के चोरी के मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार
रायगढ़। शहर में घूम घूम कर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आदतन चोर को जूटमिल पुलिस ने 1 लाख 81 हजार रुपये के 13 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है । इसमें पुलिस ने बताया कि आरोपी मार्शल यादव पिता धनसिंग यादव उम्र तकरीबन 22 साल निवासी मिट्ठू मुड़ा अपने एक साथी दिलीप दास पिता सुखलाल निवासी कलमी के साथ मिलकर रायगढ़ के जूट मिल चक्र नगर तथा कोतवाली थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी को अंजाम दे रहा था। इसी दौरान मोबाइल चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने इस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए और चोरों को पकड़ने के लिए निर्देश दिया । इससे पुलिस अपने मुखबीरो का जाल फैला दिया। इसी दौरान पुलिस को मुखबिरों से जानकारी मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक आदतन अपराधी मार्शल यादव चोरी की मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा है। जिसे पुलिस में तत्काल घेराबंदी करते हुए धर दबोचा और हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसमें आरोपी ने शहर में हो रहे चोरी की वारदात से पर्दा उठा दिया। चोरी की घटनाओं से पर्दा उठाते ही जुटमिल पुलिस की टीम ने आरोपियों के निशानदेही 1 लाख 81 हजार के 13 मोबाइल जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 303 के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।
——
अपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज है पकड़े गए चोरों के
इस पूरे मामले में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला की माने तो पकड़े गए दोनों आरोपी आदतन चोर है और निगरानी सदा बदमाश है। इसके कारण फिलहाल पुलिस इस मामले में और भी कुछ उगलवाने की कोशिश कर रहे हैं। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के तार और भी किसी चोर गिरोह से होने की आशंका से पूछताछ की जा रही है इसके अलावा उनके पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं जिसकी तहकीकात की जा रही है