वन विभाग
छाल के जंगल मे विचरण कर रहे हथियो का झुंड
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। हाथियों का गढ़ बन चुके धरमजयगढ़ वन मंडल में यु तो हाथी का होना आम बात है परंतु हाथी अगर दर्जनों की संख्या में हो तो वहां के ग्रामीण तो दूर वन विभाग के अफसर तक फटकने की हिमाकत नही कर सकते। ऐसे ही मामलों में इन दिनों धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल क्षेत्र लोटन एडूकला परिसर कक्ष क्रमांक 483 आर एफ में हाथियों का विशाल झुंड विचरण कर रहे हैं जो किसानों के खेत मे धान को चर कर अपनी भूख शांत कर रहे है।
देखिए हथियो के विशाल झुंड का वृह्नगम वीडियो….