फर्जी कार्ड का उपयोग कर चल रहा था कोयला चोरी का खेल
एक और गाड़ी पकड़ाया
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। एसईसीएल छाल कोयला खदान में पकड़े गए चोरी का कोयला का मामला उलझता ही जा रहा है। जहां एक और गाड़ी पकड़े जाने की खबर बाहर निकाल कर आ रही है। सूत्रों के माने तो कोयला चोरी इस सेटिंग के खेल में एसईसीएल के कई बड़े अधिकारियों के सांठगांठ होने की बात कही जा रही है। यहां तक यह भी बताया जा रहा है कि खदान में अभी भी पांच और गाड़ियां भीतर है । जिसमें जांच की जाए तो बड़े अधिकारी का राज फास हो सकने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता । इसमें फिलहाल चोरी के कोयला को लेकर एक के बाद एक परतें उधडने लगी है। गौरतलब है कि ब्रम्होस न्यूज़ ने कल सुबह एक 40 टन स्टीम कोयला चोरी का खुलासा किया था । इसकी कड़ी में एक और खुलासा हुआ है। कल एसईसीएल ने कल ही दूसरी गाड़ी को भी पकड़ लिया था और वाहन क्रमांक सीजी 12 बी जे 7600 के साथ साथ सीजी 11 बी जे 7597 को भी पकड़े जाने के बाद दोनों वाहनों को छाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे एसईसीएल छाल में हड़कंप मच चुका है । यही नही इस मामले में अभी और भी टुइस्त सामने आने के आसार है जिसे दबाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है क्यो की इस मामले का पूरा खुलासा हो जय तो कई बड़े अधिकारी बे नकाब हो सक्ते है। उसकी आशंका से इंकार नही किया जा सकता है। इसमे खरसिया के एक नामचीन व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है।
——-
चल रहा संरक्षण का खेल
एक और ट्रक पकड़े जाने के बाद एसईसीएल में भ्रष्टाचार की बु आने लगी है। खास बात यह है कि इतने बड़े खदान में इतनी सिक्योरटी और अधिकारी होने के बाद भी खदान से कोयला चोरी होना किसी बड़े अधिकारी के संरक्षण के बिना संभव ही नही । इसमे खास कर बड़े अधिकारियों की सांठगांठ होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
———
फर्जी कार्ड का उपयोग
इस मामले में खास बात यह है कि किसी भी गाड़ी को अंदर और बाहर जाने के लिए एक आरएफएडी नामक कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है । इसके बिना कोई भी गाड़ी अंदर या बाहर नहीं जा सकता इसमें पुलिस के अनुसार कार्ड लोडर का होना बताया जा रहा है । इसके जरिये ही गाड़ियों को एंटर करने की बात कही गई है। जिसे पुलिस ने जीएम रोड़ लाइंस लोडर का कार्ड होना बताया जा रहा हैं ।
——-
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
एक गाड़ी निकल गई थी बेरियर से बाहर
इस मामले में दो गाड़ियां पकड़ी गई है। जिसमें फर्जी कार्ड का उपयोग किया गया है। इसमें पुलिस ने कोयला चोरी के इस मामले में धारा 305 ई के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर मामले की छानबीन की जा रही है।
हर्षवर्धन सिंह बैस
थाना प्रभारी छाल