CRIMERAIGARH

सब्जी व्यपार के नाम पर गांजा की तस्करी, 35 लाख के गांजा के साथ 8 लाख रूपये के वाहन भी जप्त

ब्रम्होस न्यूज रायगढ़। सब्जी व्यपार के नाम पर गांजा की तस्करी करने वाले एक बडे रैकेट का जूटमिल पुलिस ने भांड़ाफोड़ करते हुए 35 लाख के गांजा के साथ 8 लाख रूपये के वाहन भी जप्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल ने आज प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि जूटमिल पुलिस ने सक्ती और जांजगीर के एक ऐसे गांजा तस्करों के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया जो सबजी व्यपार के नाम से गांजा की तस्करी किया करते थे। उन्होने यह भी बताया कि उनके पास से 175 किलो गांजा और 43 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई और अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है

इस मामले में पुलिस की माने तो सक्ती, जांजगीर-चांपा के कुछ व्यक्ति सब्जी खरीदी बिक्री की आड में अवैध रूप से ओडिशा से गांजा लाकर सक्ती, कोरबा में बिक्री करते हैं। जानकारी पुलिस को लगने पर पुलिस अधिक्षक के मार्ग निर्देशन में पुलिस ने अपने मुखबीरो का जल फैला दिया और मौके की ताक में थे। इसी दौरान कल दोपहर को मुखबिर पर जूटमिल पुलिस की टीम ने कोडातराई हवाई पट्टी के पास घेराबंदी की और वहां एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक सीजी 13 एएस 6967 और एक छोटा हाथी टाटा एस गोल्ड क्रमांक सीजी 13 एएम 2987 खड़ी पाई जिसमें एक महिला सहित कुल 5 लोग मौजूद थे।

—————-

आरोपियों की पहचान संतराम खुंटे (सक्ती), श्रीमती सुमित्रा खुंटे (गोडबोरदी, खरसिया, वर्तमान निवासी सक्ती), राजाराम सतनामी (सक्ती), अंकित सिंह (पामगढ़, जांजगीर-चांपा) और महेन्द्र टण्डन (लालखदान, तोरवा, बिलासपुर) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में दोनों गाड़ियों से कुल 175 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त अल्टो कार और छोटा हाथी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया । जिनकी कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर सक्ती और कोरबा आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे।

—————-

पुलिस की सतर्कता और रणनीति

इस कार्रवाई के तहत थाना जूटमिल में आरोपियों के खिलाफ धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने एंड-टू-एंड कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और इसी के तहत पुलिस टीमें अवैध गांजा के स्त्रोत, सप्लाई चैन और वित्तीय लेनदेन की जांच में जुटी है।

—————-

गिरफ्तार आरोपी एवं जप्त संपत्ति

1.संतराम खुंटे (36 साल) निवासी सोठी थाना सक्ती जिला सक्ती

2.श्रीमती सुमित्रा खुंटे (28 साल) निवासी गोडबोरदी थाना खरसिया जिला रायगढ हाल मुकाम सोठी थाना सक्ती जिला सक्ती

3.राजाराम सतनामी (35 साल) निवासी सोठी थाना सक्ती जिला सक्ती

4.अंकित सिंह (35 साल) निवासी पामगढ़ अम्बेटकर चौक वार्ड नं. 06 थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा

5.महेन्द्र टण्डन (40 साल) निवासी लालखदान दर्रीघाट चौकसे कालेज के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर

जप्त संपत्ति

(i) 175 किलो ग्राम गांजा कीमती 35 लाख,

(ii) अल्टो कार सीजी 13 एएस 6967 कीमत करीबन 05 लाख

(iii) छोटा हाथी टाटा एस गोल्ड सीजी 13 एएम 2987 कीमत करीबन 03 लाख,

कुल 43 लाख रूपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज