65 साल के बुजुर्ग ने की 60 साल के अंधी वृद्धा से गंदी हरकत
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। इंसान कभी-कभी जोश में ऐसी हरकत कर बैठता है जिसका पछतावा वह चाह कर भी नही कर सक्ता और उसकी सजा भोगने के लिये मजबूर हो जाता है। ऐसे ही एक मामले में कापू थाना क्षेत्र के एक 65 साल बुजूर्ग ने 60 साल की वृद्ध महिला से ऐसी गंदी हरकत कर दी है जो उस उम्र में शोभा नही देता। दर असल आरोपी ने अपनी उम्र की सीमा हो भी लांघ दिया । उसकी आज सम्भवता: गिरफ्तारी हो जायेगी।।खास बात यह है कि जिस वृद्ध महिला से आरोपी ने गंदे तरीके से छेड़छाडे किया है। वह एक रिटायर्ड आर्मी के जवान की साली है। इसके बाद भी आरोपी को न डर लगा और न, ही शर्म आई। सूत्रों की माने तो आरोपी ने पिडित बुजूर्ग महिला से ऐसी बीप बीप बाते की है जिसका उल्लेख करना भी उस उम्र का अपमान है। दरअसल घटना कापू थाना क्षेत्र की है।
दातूंन मांगने आई थी पिडिता
इस पूरे मामले में सबसे बडी बात यह है कि वृद्ध महिला अंधी है और एक अच्छे पडोसी की तरह वह उस दिन उसके पास दातून मांगने गई थी। वहां से वापस लौटते वक्त आरोपी उसे पीछे से जकड लिया और बहुत ही शर्मनाक हरकत की।
पूर्व में नाबालिग से किया था दुष्कर्म
इसमें बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर जब अंधी वृद्ध महिला ने अपने परिजनों का बताया और गांव में पंचायत बुलाई गई तो लिर्लज आरोपी भरी पंचायत मेंअपनी हरकत से इंकार कर दिया और धमकी भरे लफ्जो में कहते हुए निकल गया कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सक्ता। इससे भी गंभीर बात यह है कि आरोपी ने वृद्ध महिला के जिस अंग को इस बेदर्दी से जकड़ा कि अंधी बुजूर्ग महिला को अंम्बिकापुर जाकर इलाज करना पड़ा। पिडिता की माने तो आरोपी आदतन है और वह पूर्व में एक नाबलिग से दुष्कर्म के मामले में जेल जा चूका है।
आज होगी गिरफ्तारी
इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर हो चूका है इसमें आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सिद्धान्त तिवारी
एसडीओपी धर्मजयगढ़