मौहदा पारा से एक्टीवा उडाने वाले दो चोर गिरफ्तार , एक्टीवा के साथ बाइक भी जप्त
ब्रम्होस न्यूज रायपुर। रायपुर की पुलिस इन दिनों बाइक चोरो पर अपनी नजरे गढ़ाये बैठी है। चोरो से जरा सी चूक ही की पुलिस के हथ्थे चढना तय है। ऐसे ही मामले में रायपुर के मौहदा पारा पुलिस की टीम ने कादर चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास से एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/डी आर/8515 को चोरी करने वाले दो आरोपी संजय साहू उर्फ संजू साहू पिता कमल नारायण साहू 26 साल निवासी रामनगर शितलापारा गली नं. 04 थाना गुढ़ियारी रायपुर तथा आकाश जंघेल पिता संजू जंघेल 20 साल निवासी छोटा राम नगर ओव्हर ब्रिज के नीचे थाना गुढ़ियारी रायपुर को धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी की दोपहिया एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/डी आर/8515 कीमती लगभग 40,000/- रूपये को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की 01 अन्य मोटर साइकल पैशन प्रो कीमती लगभग 40,000/- रूपये भी जप्त किया गया है।