कोतरा रोड़ पुलिस ने मारा सरडामाल में छापा, पुलिस को देख फरार हो गये माफिया
मौके पर कर दिया अवैध शराब बनाने वाले महुआ पास और समानो को
ब्रम्होस न्यूज रायगढ़। अवैध शराब बनाने वाले गांव में कोतरा रोड़ पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध शराब बनाने वाले समान को न सिर्फ नष्ट कर दिया बल्की फरार आरोपियो को धर दबोचने के लिये मुखबिरो का जाल भी फैला दिया है ताकि अवैध शराब का धंघा पनप न सके ।
देखिए वीडियो
दर असल घटना ग्राम सरडा माल की है जहां अज्ञात शराब तस्करों ने गांव को अवैध महुआ शराब बनाने का अडडा बना रखा था। इसमे पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मिली मुखबिर गांव के कुड स्थानों में अवैध तरीके से महुआ शराब बनाने के लिए भट्ठी बनाई गई थी। इससे पुलिस ने मौंका ए वारदात पर घेराबंदी कर दबिश दी और मौके पर प्लास्टिक की बाल्टियों, सिल्वर के गंज और 10-12 बोरियों में महुआ पास बरामद किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई की भनक शराब बनाने वाले आरोपियों को लगने पर वह फरार हो गए थे । पुलिस ने मौके पर बरामद महुआ पास को नष्ट कर दिया और ग्रामीणों को अवैध शराब नही बनाने की कड़ी चेतावनी दी । साथ ही मुनादी कराई गई कि इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, सहायक उप निरीक्षक डीपी चौहान, प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह सिदार, आरक्षक मनोज जोल्हे, सुरेंद्र भगत और अखिलेश कुशवाहा शामिल थे। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।