Blog
रायगढ़ में मची है कृष्ण जन्माष्टमी की धूम…
ब्रह्मोस न्यूज़ रायगढ़। दानवीर सेठ किरोड़ीमल की नगरी कहे जाने वाले रायगढ़ में संगमरमरी गौरी शंकर मंदिर की मनमोहक आभा देखते ही बन रही है जिसके नैनाभिराम दृश्य को निहारने रायगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के जिले तथा दीगर प्रान्तों के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। खास बात यह है कि ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर की साज सज्जा एवं सजावट की खूबसूरती ऐसी की गई है जो लोगों को बरबस ही लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है।
देखिए … ऐतिहासिक संगमरमरिय गौरी शंकर मंदिर की आभा की एक झलक…