बोतल्दा के रॉक गार्डन के समीप पहुंची 14 हाथियों का दल
ब्रम्होस न्यूज़ रायगढ़। हाथियों की समस्या को लेकर एक तरफ जहां राज्य शासन लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वही हाथी अब ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर शहरी क्षेत्र में दस्तक देने लगी है। इसकी कड़ी में लैलूंगा वन परिक्षेत्र क्षेत्र के 14 हाथियों का दल रायगढ़ वनमंडल के बोतलदार रॉक गार्डन के समीप पहुंच गए हैं। इसे लेकर वन विभाग की टीम लगातार इन हाथियों पर नजर रखे हुए हैं।
देखिए हाथियों का वीडियो…
——-
रायगढ़ वन मंडल में विचरण कर रहे हैं 55 हाथी
खास बात यह है कि इन दोनों 55 हाथियों का दल रायगढ़ में मंडल के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं जिसमें 14 हाथी बोतल्दा के रॉक गार्डन सड़क किनारे विचरण करते हुए देखे गए हैं। यही नहीं घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के कया बीट में सबसे ज्यादा हाथियों का दाल विचरण कर रहा है वहां पर दनोट के जंगल से आए 29 हाथियों का एक विशाल दल कया के जंगल में विचरण कर रहे हैं। इसके अलावा बंगुरसिया जुनवानी में 10 तथा पडीगाव में 02 एवं खरसिया के वन परिक्षेत्र में 14 हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं।