गोल्डन जुबली मना रहे है चक्रधर नगर रथ महोत्सव
ओड़िया भाषी श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़
रायगढ़ । धार्मिक आस्थाओं से ओतप्रोत रथ महोत्सव आज चक्रधर नगर में धूमधाम से मनाया गया। उड़ीसा के बाद रायगढ़ के चक्रधर नगर में रथ महोत्सव अत्यंत ही धार्मिक माहौल में धूमधाम से मनाया जाता रहा है जहां आज 52 साल बाद में उतने ही धार्मिक आस्था के साथ भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की रथ यात्रा निकाली जाती है जूस निहारने के लिए दूरदराज जिले से ही नहीं अपितु उड़ीसा के लोग भी भारी मात्रा में शामिल होने आते हैं।
——
कशेर पर से हुई थी शुरुआत
इस बारे में पार्षद एवं भाजपा नेता कौशलेश मिश्रा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पूरी के बाद जब रायगढ़ मैं भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा की शुरुआत की गई तब उसे समय चक्रधर नगर के कशेर पर में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकल गई जो अनवरत 52 साल से परंपरागत चली आ रही है और आज भी उतने ही भक्ति भाव और आस्था के साथ राथ त्यौहार मनाया जाता है। जिसका आज 52 साल पूर्ण हो गया।
—-
आज भी कायम है परंपरा
रथ महोत्सव के इस धार्मिक माहौल में समिति की ओर से और परंपरागत बनाए रखने के लिए आर्केस्ट्रा का विभाजन किया जाता है इसमें लोकल कलाकार अपनी निशुल्क देते हैं। जो श्रद्धालुओं के मनोरंजन का केंद्र बन जाता है।