दो साल से फरार लूट के आरोपी को पुलिस ने किया झारखंड में गिरफ्तार
ब्रह्मोस न्यूज़ रायगढ़। धरमजयगढ़ पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे आरोपी गुलशन लोहार को सिमडेगा, झारखण्ड में गिरफ्तार कर लिया हस । आरोपी ने 27 जुलाई 2022 को अपने साथियों के साथ संगीन लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गया था।
—–
इस तरह दिया था वारदात को अंजाम
27 जुलाई 2022 को ट्रक चालक सोनू अंसारी और उनके साथी जुबेर अंसारी उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे। उनका ट्रक क्र. सीजी 15 डीएफ 7799 जब रैरूमाखुर्द के यादव ढाबा के पास पहुंचा, तो आरोपियों ने अपनी कार क्र. जेएच 01 एनई 1706 को ट्रक के सामने लाकर रोका। इसके बाद उन्होंने ट्रक चालक जुबेर अंसारी और खलासी अमर कुमार पासवान को धमकाकर ट्रक से उतारा और उन पर हमला किया। इस घटना के बाद, आरोपी ट्रक में लोड 30 टन लोहे की सरिया, जिसकी कुल कीमत ₹18,53,683 थी, लूटकर फरार हो गए।
——-
धरमजयगढ़ पुलिस की तत्काल कार्रवाई
घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद, थाना धरमजयगढ़ में धारा 365, 394, 395, 34 तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में नाकेबंदी की गई। उसी दिन मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक मुख्य आरोपी लोकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से लूटा गया ट्रक, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त हथियार भी जप्त किए गए। इसके बाद, अन्य आरोपियों की पहचान की गई और पुरूषोत्तम यादव को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी गुलशन लोहार और अन्य आरोपी—सूर्या सोनी, संजय भगत, दीपू यादव उर्फ करिया और बिहारी नामक व्यक्ति दो साल से फरार थे । इन आरोपियों के खिलाफ धारा 173(8) के तहत अभियोग पत्र जे.एम.एफ.सी. न्यायालय धरमजयगढ़ में पेश किया गया था ।
———–
वर्तमान गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने गंभीर मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इस सतर्कता के चलते, धरमजयगढ़ पुलिस ने सिमडेगा, झारखंड में दबिश देकर आरोपी गुलशन कुमार विश्वकर्मा उर्फ गुलशन लोहार पिता मोहनराम विश्वकर्मा 24 वर्ष निवासी दर्रीडीह महुआटोली थाना कुरडेग जिला सिमडेगा झारखंड को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया जिसे कल न्यायिक रिमांड पर पेश किया जावेगा । गिरफ्तार आरोपी गुलशन लोहार के खिलाफ शीघ्र ही पूरक चालान प्रस्तुत किया जाएगा। जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा अभियान जारी रहेगा। धरमजयगढ़ पुलिस टीम की यह उपलब्धि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के उनके दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करती है।