मजदूरी के पैसे तो नही मिली पर मिल गई मौत
रायगढ़ ।
दर असल मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। इसमें पुलिस के अनुसार नहरपारा
लैलूंगा
निवासी असवत सारथी
ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार था
। नाजिम खान उम्र 32 सा
ल जो नहरपारा के भरत शर्मा उर्फ मुंडा के साथ मजदूरी करता था
और भरत शर्मा उर्फ मुंडा से मजूदरी का बचा पैसा मांगने गया था ।
वहां भरत शर्मा ने नाजिम खान को पूर्व रंजीश को लेकर डंडा और पत्थर से मारपीट किया
इससे नाजिम खान
घायल हो गया जिसे लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया
परंतु उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रायपुर रिफर कर दिया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।इस मामले में पुलिस ने आरोपी भरत शर्मा उर्फ मुंडा के
खिलाफ मर्ग कायम कर मारपीट के अपराध में हत्या की धारा 103(1)
बीएसएन जोड़ कर अपराध दर्ज कर लिया। इसकी जानकारी आरोपी भरत शर्मा उर्फ मुंडा
को लगने पर वह पकड़े जाने
कर डर से फरार
हो गया और एमपी भागने की तैयारी में था।इसकी खबर पुलिस को लगने पर लैलूंगा पुलिस ने आरोपी के संभवित ठिकानों पर छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की माने तो आरोपी पुलिस के हाँथ लगने से पूर्व एमपी भागने के लिए लोगों से पैसे मांग रहा था।