जिम्मेदारियां

समर्पण ऐसी की प्रधान पाठक ने हीं  बनवा दिया अपने स्कूल के बच्चों का जाति और निवास प्रमाण पत्र

लैलूंगा से विनय गोयंका

ब्रह्मोस न्यूज़ लैलूंगा । रायगढ़ जिले के अंतर्गत विकास खंड लैलूंगा के अंतिम छोर दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में बसा ग्राम पंचायत लमडांड का आश्रित मोहल्ला नवामुड़ा में एक प्राथमिक शाला संचालित है जो उड़ीसा सीमा से लगा हुआ है।  वहां पर लगभग 90% की आबादी केवल धनवार एवं उरांव जनजाति के लोग निवास करते हैं जो अत्यंत गरीब हैं। वहां पर सत्र 2002 से नन्द किशोर सतपथी पदस्थ हैं जो नियमित रूप से समय से पूर्व 8.30 से 9 के बीच पहुंच जाते हैं और प्रायः छुट्टियों के दिनों में भी ये शिक्षक शाला पहुंच कर बच्चों को पढ़ाते हैं । ये सभी बच्चों ,पालकों एवं शाला विकास समिति के सदस्यों के चहेते बने हुए हैं । ये शिक्षक बहुत ही मेहनती ईमानदार और अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग रहने के कारण ये अपने क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुके हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है ।

————–

स्वयं के खर्चे से बनवाया प्रमाण पत्र

इसी तारतम्य में सत्र 2023~2024 में अध्ययनरत सभी बच्चों का स्वयं के व्यय से स्थाई जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाकर जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर तोलगे में दिनांक 8 अगस्त  को जितेंद्र यादव जिला पंचायत (सी ई ओ),सुश्री अक्षा गुप्ता (एस डी एम),क्षेत्रीय विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार,मंडल अध्यक्ष रमेश पटनायक ,क्षेत्रीय बी डी सी मनोज सतपथी के हाथों शिक्षा विभाग से डी के वर्मा (डी पी ओ),नरेंद्र चौधरी (डी पी सी),भुवनेश्वर पटेल (ए पी सी),अरविंद राजपूत (बी आर सी सी) के साथ सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण करवाया गया प्रधान पाठक नन्द किशोर सतपथी का यह कार्य प्रशंसनीय ,सराहनीय,अनुकरणीय  एवं विकास खंड के साथ साथ पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।

——

सम्मान के हकदार हैं सतपति

खास बात यह है कि क्षेत्र में 90% लोग उरांव जनजाति एवं धनवार ही हैं। ऐसे में क्षेत्र में गरीब लोग ही निवास करते हैं जो स्वयं के खर्चे से जाति प्रमाण पत्र यह निवास प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाते।  ऐसे में स्कूल के प्रधान पाठक किशोर सतपति ने जो अपने कर्तव्य का पालन किया है । वह सराहनीय है । ऐसे ही प्रधान पाठकों को सम्मान करने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज