शहर के आधा दर्जन क्षेत्रों में भरा पानी, निगम ने बनाया 200 लोगो की टीम
रायगढ़ ब्रह्मोस। कल रात से हो रही लगातार बारिश में जहां पूरे शहर के सड़कों से लेकर गालियों तक को जलमग्न कर दिया है वहीं कई घर में पानी को बचाने एवं सड़के जलमग्न हो जाने से जिला प्रशासन के निर्देश के बाद नगर निगम के अधिकारी एवं करिंदे राहत कार्य में भीड़ गए हैं। खास बात यह है कि इस मामले में नगर निगम आयुक्त ने पूरे शहर के अलग-अलग क्षेत्र में हुए जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए 200 लोगों की टीम बनाई गई है जो अलग-अलग इलाकों में नदी नालो से लेकर घर में घुसे पानी को निकलने में लगे हुए हैं।
गौरतलब है कि शहर में बीती रात से भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने नगर निगम आयुक्त शसुनील कुमार चंद्रवंशी को प्रभावित इलाकों में आपदा राहत कार्यों के लिए निर्देशित किया है।
——
200 टीम कर रही है राहत कार्य
नगर निगम की टीम सुबह 07 बजे से ही प्रभावित इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। नगर निगम अधिकारी कर्मचारी सहित सफाई अमले सहित 200 से अधिक लोगों को टीमों में बांटकर काम किया जा रहा है। 4 जेसीबी और 1 पोकलेन भी लगाई गई हैं।
———
इन वार्डो में भर गया है पानी
शहर में वार्ड नंबर 02 धांगरडीपा, वार्ड नंबर 03 संजय मैदान के पीछे, खेत पारा, बंगला पारा, भगवानपुर, वृंदावन कॉलोनी के पीछे, पैठु डबरी इलाकों में पानी निकासी की व्यवस्था के लिए टीमें काम कर रही है। जिससे जल भराव की समस्या को दूर किया जा सके।
———
क्या कहते है निगमायुक्त
निगम आयुक्त चंद्रवंशी ने बताया कि धांगरडीपा,पैठू डबरी, खेत पारा, रेलवे अंडर ब्रिज में निकासी की व्यवस्था बना कर जल जमाव दूर किया गया है। विनोबा नगर और मोदी नगर में जल निकासी के लिए काम किया जा रहा है। जहां नालियों से पानी निकालने की व्यवस्था में दिक्कत होगी वहां पम्प के माध्यम से पानी खाली करने की तैयारी भी रखी गई है। उन्होंने बताया कि अभी पूरे शहर में जहां जहां जल भराव की स्थिति है उसे दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है। लोगों को यदि शिफ्ट करने की जरूरत हुई तो सामुदायिक भवनों में उसकी तैयारी भी रखी गई है।