अध्यात्म
सावन के चौथे सोमवार को श्री गोगा बाबा कला समिति निकालेगी विशाल कावड़ यात्रा
केलो नदी से जल ले कर कोसमनारा बाबा धाम में किया जायेगा अर्पित
रायगढ़ l श्री गोगा बाबा कला समिति द्वारा लगातार कई वर्षों से डाकबम लेकर बाबा सत्यनारायण जी के धाम पहुच कर श्रावण में जल अर्पित किया जाता रहा है । इसी कड़ी में इस वर्ष भी हर बार की तरह इस वर्ष भी सावन के चौथे सोमवार 12 अगस्त को सुबह 6 बजे गोगा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद केलो नदी से जल लेकर गाजे बाजे के साथ बड़े ही धूम धाम से बाबाधाम कोसमनारा के लिए कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। समिति के सभी सदस्य कावड़ यात्रा को भव्य बनाने की तैयारी में जुटे हुए है l यात्रा में महिलाये भी भारी संख्या में शामिल होंगी । आप सभी शिवभक्तो से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कावड़ यात्रा की शोभा बढ़ाए।