उत्सव
दीनदयाल पुरम की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया तीज उत्सव
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। दीनदयाल पुरम फेस 2 कालोनी की महिलाओं ने तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया।.. देखिए वीडियो..
कॉलोनी में महिलाओं ने खूबसूरत परिधानों में सज धज कर सावन के झूला बनाकर इसका खूब आनंद उठाया और तीज के गीत गाए। कॉलोनी की महिलाओं ने विभिन्न खूबसूरत पोशाक में सज धज कर कॉलोनी के गार्डन में तीर्थ का उत्सव मनाते हुए विविध कार्यक्रम भी आयोजित किया। वहां पर महिलाओं ने क्विज प्रतियोगिता आयोजित करते हुए सामूहिक नृत्य भी किया । सावन के इस उत्सव में कॉलोनी की श्रीमती अर्चना शराफ सहित श्रीमती बीना गोप रुचि चौहान, शशि साहू, श्रीमती गीता दास, सीता यादव, पुष्पा गौतम, संगीता केवट, श्रीमती पम्मी टुटेजा, सहित कॉलोनी की अनेकों महिलाओं ने इस उत्सव का खूब आनंद उठाया।