साहू समाज की महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ श्रवण उत्सव मनाया
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़ । आज साहू नारायणी सेना ने श्रवण उत्सव का आयोजन साहू कर्म सामुदायिक भवन में किया।इसमें सभी महिलाओं ने अपने श्रृंगार को हरा स्वरूप प्रदान करते हुए बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का प्रारंभ कर्मा माता की पूजा अर्चना से किया गया गायन कार्य सत्यभामा तथा निर्मला साहू के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में आने वाली सभी साथियों का स्वागत उमा साहू तथा निर्मला साहू ने गुलाब के फूल भेंट कर किया। सत्यभामा जी ने एक माइंड गेम करवाया और इसमें सुनीता साहू जी विजेता रहीं और इसी मध्य आदरणीया डॉ जया साहू , मोहन कुमारी साहू का मंच पर आगमन हुआ । सावन सुंदरी चुनाव सरोज साहू ने संपन्न कराया और जैसा कि हमारी परिपाटी रही है महिलाएं सोलह प्रकार से सिंगार अपनी सजनी की प्रक्रिया को पूर्ण करती हैं ।इन्हीं सोलह सिंगार के मानकों में अनीता साहू खरी उतरी और उन्हें सावन सुंदरी का ताज पहनाकर मोमेंटो भेंट की गई। महिलाओं के बीच में नृत्य गीत एवं संगीत का कार्यक्रम चालू रहा और इसी के मध्य में मोहन कुमारी जी ने कुछ गेम और मनोरंजक कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं का मनमोहन लिया ।डॉक्टर जया साहू जी की मृदुल वाणी ने महिलाओं में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार किया। इस हरे भरे कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए कुमारी वेदिका साहू ने भरतनाट्यम नृत्य के द्वारा वाह -वाही बटोरी । कार्यक्रम के दरमियान सभी महिलाएं झूले में मनोरंजन करती हुई दिखी और सब ने झूला झूलने का आनंद उठाया। कार्यक्रम के साथ-साथ छोटे-छोटे रील संगीत को लेकर बनाया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन सरोज साहू ने किया और सहयोगी सदस्य के रूप में आदरणीया रश्मि साहू जी उमा साहू जी सत्यभामा साहू जी सुनीता साहू लखेश्वरी साहू तथा निर्मला साहू ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई ।कार्यक्रम में लगभग 40 महिलाओं ने प्रतिभाग किया । इसी बीचउत्साह के साथ आदरणीया यशोदा का जन्म दिवस भी मनाया गया तथा श्रीमती रश्मि साहू ने नारायणी सेना के द्वारा वर्ष भर में किए गए प्रशंसनीय कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम में रश्मि साहू सुनीता साहू सरोज साहू सत्यभामा साहू लखेश्वरी साहू उमा साहू शशि साहू पूजा साहू अरुणा साहू विनीता साहू अनीता साहू सुनीता साहू पूजा साहू सुजाता साहू त्रिवेणी साहू यशोदा साहू खीर साहू प्रीति साहू लता साहू निर्मला साहू विद्या साहू जमुना साहू पार्वती साहू मीनाक्षी साहू श्यामा साहू झरना साहू सीमा साहू विद्या साहू रामायण साहू लीलावती साहू सुमित्रा साहू ममता साहू ममता साहू आदि महिलाओं ने प्रतिभाग किया।