पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में बिखरी वार्षिक उत्सव की छटा, छात्र-छात्राओं के बेहतरीन नृत्य देखकर गदगद हो उठे अभिभावक
पढ़ाई जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है–कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। (19 दिसम्बर) केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आज कलेक्टर एवं चेयरमेन विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी कार्तिकेया गोयल के मुख्य आतिथ्य में कई साल बाद वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया । जहां स्कूल के बच्चों ने इतने कम समय में इतनी अच्छी तैयारी कर ली थी और वार्षिक उत्सव की इस मंच में विभिन्न गीतों पर न सिर्फ नृत्य किया बल्कि उनके स्टेज परफॉर्मेंस को देखकर अभिभावकों ने अपने दांतों तले उंगली दबा ली। यही नहीं देश के विभिन्न प्रांतो के अलग-अलग भाषाओं के गीतों में स्कूल के छात्राओं ने बेहतरीन नृत्य किया जिसे देखकर अभिभावकों के चेहरे खिल उठे और अपने बच्चों के प्रति जो मुस्कान बिखर रही थी वह काबिले तारीफ थी। खास बात यह है कि कोरोना काल के वर्षो बाद ही सही पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव ने आज अपना जलवा बिखेर दिया है।
खास बात यह है कि स्कूल के शिक्षक से लेकर स्कूल प्रबंधन तक एवं बच्चों ने जिस बेहतरीन तरीके से वार्षिक उत्सव की तैयारी की और व्यवस्थाएं संभाली वह किसी प्रोफेशनल से काम नहीं थी। इसके अलावा मंच संचालन तथा कार्यक्रम में व्यवस्था संभालने वाले छात्र- छात्राओं का कॉन्फिडेंस किसी अनुभवी से काम नहीं था जिसे देखकर बच्चों के माता पिता और अभिभावक गदगद हो उठे थे।
पढ़ाई के साथ महत्वपूर्ण गतिविधि छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में होता है सहायक सिद्ध-कलेक्टर
कलेक्टर श्री गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव के मंच पर कार्यक्रम देना पढ़ाई के साथ एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। यह छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होता है। मंच पर सबके सामने प्रस्तुति देने से बच्चों के अंदर की झिझक दूर होती है व रचनात्मकता के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है। पढ़ाई के बिना जीवन अधूरा है। क्योंकि यह हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने सपनों को पूरा करने में मदद करती है। पढ़ाई से हमें न केवल ज्ञान प्राप्त होता है बल्कि यह हमें सोंच, समझ और विश्लेषण करने की क्षमता भी प्रदान करती है। यह हमें अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद करती है।
बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
27 वां वार्षिक उत्सव के दौरान पीएम श्री विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहू, बंगाली, छत्तीसगढ़ी, संबलपुरी, राजस्थानी, गुजराती, पहाड़ी, कव्वाली, लघु नाटिका में प्रस्तुति दी। इस दौरान शिक्षकों ने भी नृत्य में अपनी प्रस्तुति दी।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित
27 वां वार्षिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.के.षडंगी द्वारा सात्र 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके पश्चात सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।