सरदार वल्लभभाई पटेल हिंदी माध्यम विद्यालय में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया प्रतियोगिता में हिस्सा
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। आज शनिवार 30 नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल हिंदी मध्य विद्यालय रायगढ़ में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय संस्कृति से संबंधित प्रश्नों का समावेश किया गया। विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्सुकता से प्रतियोगिता में भाग लिया एवं प्रश्नों का बहुत अच्छे ढंग से उत्तर दिया। इस प्रकार प्रत्येक शनिवार को इस विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न विषयों में किया जा रहा है। अगले शनिवार को छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान पर क्विज प्रतियोगिता का चारों सदनों के मध्य आयोजन होगा। प्रतियोगिता में विद्यालय के व्याख्याता, शिक्षकों ने बहुत ही अच्छे प्रश्नों का संयोजन किया तथा निर्णायक की भूमिका में नायक सर चंद्रा मेडम एवं मसीह मैडम रहे । वहीं क्विज प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती रश्मि लकड़ा, श्रीमती अहिल्या पांडा एवं भरत राम पटेल ने किया।