आयोजन

बीएसपी कॉलेज में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

ब्रह्मोस न्यूज घरघोडा। डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा, शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का एवं जिला संगठक  भोजराम पटेल, प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की एवं अध्यक्ष अरुण कुमार पंडा के मार्गदर्शन में “राष्ट्रीय सेवा योजना” विशेष शिविर का आयोजन ग्राम नावापारा (टेंडा) में दिनांक 16 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 तक आयोजन किया गया है।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला सनत राठिया (सरपंच) विशिष्ट अतिथि घनश्याम गुप्ता (ग्राम पटेल) मुकुतराम गुप्ता (शाला विकास समिति अध्यक्ष) के कर कमलों से मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी एस. एल. साहू द्वारा मंच संचालन करते हुए समस्त अतिथि, गणमान्य नागरिकों के समक्ष “राष्ट्रीय सेवा योजना” के दैनिक गतिविधि, उद्देश्य, परियोजना कार्य की जानकारी एवं बौद्धिक परिचर्चा पर अन्य विभाग- एकीकृत बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग घरघोड़ा द्वारा परिचर्चा में सम्मिलित होने की जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि उर्मिला सनत राठिया द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना पर कार्य कर रहे छात्रों को शुभकामनाओं के साथ हमारे ग्राम में शिविर लगाने का सौभाग्य बतलाते हुए हम सभी को समाज सेवा से जुड़े रहने का अवसर प्राप्त होगा। तथा शिविर पर हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही गई।
अरुण कुमार पंडा द्वारा स्वच्छता एवं सेवा भाव पर प्रकाश डालते हुए इसे एक स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम से सभी को जुड़कर स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ समाज निर्माण की भावना को एन.एस.एस. जागृत करता है। सप्त दिवसीय विशेष शिविर में उद्घाटन कार्यक्रम पर विजय डनसेना(सदस्य) महाविद्यालय प्राध्यापकगण अजय कुमार मिश्रा, राम सूर्यवंशी, श्रीमती चंद्रकांति साव, सुश्री मोनिका लकड़ा, दुर्गेश स्वर्णकार की उपस्थिति रही। प्राचार्य द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए समस्त अतिथियों तथा ग्राम वासियों का आभार प्रदर्शन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज