नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में संचालित विभागों को लेकर विधायक उत्तरी जांगड़े ने सदन में उठाया मुद्दा
23 विभाग अभी भी रायगढ़ व बलौदाबाजार जिला से हो रहे संचालित
ब्रह्मोस न्यूज़ रायपुर/सारंगढ़। शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रही है। इसी कड़ी में उन्होंने नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में संचालित विभागों की जानकारी को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग से जानकारी मांगी और कहा क्या मुख्यमंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में कितने विभाग संचालित हैं तथा कितने विभाग अभी तक पूर्ववर्ती जिला- रायगढ़ व बलौदाबाजार भाटापारा में संचालित हैं तथा वे कब तक सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में स्थानांतरित होंगे। इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ( विष्णु देव साय) ने लिखित में जानकारी दी और बताया कि नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत 25 विभाग जिला-सारंगढ़- बिलाईगढ़ से संचालित हो रहे हैं। 23 विभाग पूर्ववर्ती जिला-रायगढ़ एवं बलौदाबाजार-भाटापारा से संचालित हो रहे हैं। इनके नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में स्थानांतरित होने की संभावित तिथि बताया जाना संभव नहीं है। उपरोक्तानुसार जानकारी संलग्न प्रपत्र में है। इस तरह डबल इंजन की सरकार को 1 साल बीत जाने के बाद भी नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में सभी विभाग संचालित नहीं हो रहे हैं। जिससे साफ जाहिर है कि अभी भी नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। जब से सरकार बदली है तब से जिले में कोई भी नवीन विभाग संचालित नहीं हो रहे हैं। और लोगों को रायगढ़ और बलौदा बाजार जिले के ऊपर आश्रित रहना पड़ रहा है। साथ ही साथ नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ विकास के लिए तरस रहा है।