व्यवस्था

साढ़े पांच घंटे की दूरी अब सिर्फ 55 मिनट में होगी पूरी, बिलासपुर से अंबिकापुर के बीच 19 दिसंबर से हो रही है विमान सेवा प्रारंभ

ब्रह्मोस न्यूज बिलासपुर।  साढ़े पांच घंटे की दूरी अब सिर्फ 55 मिनट में पूरी हो जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर से अंबिकापुर के बीच 19 दिसंबर से विमान सेवा प्रारंभ हो रही है।  इसके लिए विमान सेवा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने फ्लाइ बिग विमानन कंपनी को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत बिलासपुर से अंबिकापुर के बीच विमान सेवा के लिए निजी विमानन कंपनी फ्लाई बिग को जिम्मेदारी दी है। शुरुआत में विमानन कंपनी द्वारा 19 सीटर विमान चलाया जाएगा। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने बिलासपुर से अंबिकापुर व अंबिकापुर से बिलासपुर विमान सेवा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। यत शेड्यूल के अनुसार सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट चलेगी। गुरुवार,शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट उपलब्ध रहेगी। तय शेड्यूल के अनुसार अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट से दोपहर 12.50 बजे फ्लाइट टेकआफ होगी। बिलासपुर एयरपोर्ट में 13.45 बजे लैंड करेगी। 25 मिनट के विश्राम के बाद बिलासपुर एयरपोर्ट से 14.10बजे से अंबिकापुर मां महामाया एयरपोर्ट के लिए टेकऑफ होगी और महामाया एयरपोर्ट में फ्लाइट 15.05 बजे लैंड करेगी। बिलासपुर से अंबिकापुर की यह हवाई सफर 55 मिनट में पूरी हो जाएगी।

किराया फिलहाल तय नही हुआ है

निजी विमानन कंपनी ने बिलासपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से बिलासपुर का किराया कितना होगा,फिलहाल तय नहीं कर पाई है। एक दो दिन में तय कर लेने की बात कही जा रही है। बिलासपुर से अंबिकापुर के बीच विमान सेवा प्रारंभ होने के बाद माना जा रहा है कि उत्तरप्रदेश, झारखंड व बिहार जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। अंबिकापुर से सड़क मार्ग उनके लिए बड़ा विकल्प रहेगा।

बढ़ाई जाएगी रनवे की लंबाई और चड़ाई

एयरपोर्ट के उन्नयन के साथ ही नाइट लैंडिंग सुविधा के तहत डीवीओआर उपकरण लगाने के लिए भवन निर्माण किया जाना है। इसके अलावा रनवे की लंबाई और चड़ाई बढ़ाई जाएगी। बाउंड्रीवाल का काम भी अभी अधूरा है। इन सबके लिए 20 करोड़ रुपये की जरुरत पड़ेगी। इसमें एयरपोर्ट में एप्रन का निर्माण किया जाना है। वर्तमान में जो एप्रन है उसमें दो विमान की पार्किंग की व्यवस्था है। एक और एप्रन प्रस्तावित है। यह बन जाने से एयरपोर्ट में चार विमानों की पार्किंग हो सकेगी। पुरानी एप्रन को अपग्रेड करने की भी योजना है।

रनवे की होगी कारपेंटिंग

बिलासपुर एयरपोर्ट रनवे की कारपेंटिंग का काम किया जाना है। रनवे में नए सिरे से डामर की परत बिछाई जाएगी। 1500 मीटर रनवे की रि-कारपेंटिंग की जाएगी। एयरपोर्ट के अपग्रेडेशन के लिए सबसे पहले  1172 एकड़ में से 287 एकड़ जमीन राज्य सरकार को चाहिए। इससे रनवे की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने के अलावा डीवीओरआर उपकरण के लिए आवश्यक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले जमीन की आवश्यकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज