प्रदेश के इकलौते मां अष्ट महालक्ष्मी मंदिर में आज से शुरू होगा विश्व शांति श्री शक्ति महायज्ञ का आयोजन
तीन दिनों तक चलेगा आयोजन, धन-धान्य, ऐश्वर्या एवं समृद्धि प्राप्ति के लिए होगा महायज्ञ, हवन पूजन एवं दी जाएगी पूर्णाहुति
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। प्रदेश के इकलौते एवं भव्य अष्ट महालक्ष्मी मंदिर पंडरीपानी रायगढ़ में आज से विश्व शांति श्री शक्ति महायज्ञ का आयोजन शुरू होने जा रहा है। जिसमें तीन दिनो तक विश्व शांति, जनकल्याण, धन, ऐश्वर्य, सुख, एवं समृद्धि की प्राप्ति के लिए महायज्ञ होंगे। जो भी श्रद्धालु इस महायज्ञ में भाग लेंगे अथवा आहुति देंगे उन जजमान एवं भक्तों पर मां महा लक्ष्मी की अपार कृपा बरसेगी और मनोकामना पूर्ति होगी । पंडरी पानी के वैष्णवी धाम में आयोजित इस महायज्ञ में दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं तर जायेगे इसमे कोई दो मत नही है। गौरतलब है कि हमेशा भक्तों पर अपनी कृपा बरसाने वाली मां अष्ट महालक्ष्मी मंदिर पंडरीपानी में आज 11, 12 एवं 13 दिसंबर तक मां अष्ट महालक्ष्मी का प्रिय माह अगहन गुरुवार को तीन दिवसीय महायज्ञ का आयोजन शुरू होने जा रहा है। जिसमें भाग लेने वाले श्रद्धालुओ पर मां महालक्ष्मी की अपार कृपा बरसेगी ।
मां महालक्ष्मी की होगी अपार कृपा-शास्त्री जी
इस भव्य आयोजन के बारे में मंदिर के संस्थापक एवं छत्तीसगढ़ शासन से सम्मानित हो चुके ज्योतिषाचार्य पंडित रवि भूषण शास्त्री ने बताया कि मंदिर के प्रथम वार्षिक उत्सव के अवसर पर आयोजित इस महायज्ञ में मां के प्रिय मास अगहन गुरुवार 12 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे से 108 श्री सूक्त पाठ से मां महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्ति हेतु 24 घंटे का अखंड हवनात्मक पाठ के साथ हवन किया जाएगा। जिसमें सूक्त पाठ के हवन किसी भी समय बैठने वाले श्रद्धालु मंदिर में पंडित जी के पास अपना नाम लिख सकते हैं।
शुभ मुहूर्त में होगा हवन पूजन
श्री ज्योतिषाचार्य पंडित रवि भूषण शास्त्री ने बताया कि आज 11 दिसंबर दिन बुधवार को कलश स्थापना बेदी पूजन प्रातः 9:00 बजे से 1:00 तक तथा शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक चलेगा। इसी तरह 12 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे से 13 दिसंबर की प्रातः 10:00 बजे तक अखंड सूक्त मंत्र से 1008 हवनात्मक पाठ होगा। इसी तरह दिन शुक्रवार 13 दिसंबर को प्रातः 10:30 से पूर्णाहुति एवं महा आरती तथा पुष्पांजलि होंगे।
भव्य होगा भंडारा
उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर शुक्रवार को भी दोपहर 12:00 बजे से मां महालक्ष्मी जी का महा प्रसाद भव्य भंडारा आयोजित होगा। जिसमे हजारों भक्त मां महालक्ष्मी का प्रसाद ग्रहण करेगें।