पहले प्रेम जाल ने फसाया और बाद में किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार गया जेल
एकादशी के दिन भी किया कुकर्म
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ अनाचार करने वाले आरोपी को जूट मिल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खास बातें है कि आरोपी ने युवती को पहले मोहब्बत से ज्यादा फसाया और बाद में शारीरिक शोषण कर शादी करने से इनकार कर दिया। इस मामले की रिपोर्ट पर जूट मिल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि जूटमिल निवासी कमलेश सोनी ने फरवरी 2024 में पीड़िता के साथ पहले बातचीत और मेलजोल बढ़ाया और बाद ने उसे निर्जन स्थान में बुलाकर उसे शादी का प्रोयोजल देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं आरोपी ने प्रीत को इसके बाद और कई बार इस तरह बुलाकर दुष्कर्म करता रहा परंतु जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो आरोपी मुकर गया और शादी करने से इनकार कर दिया। इससे पीड़िता अपने परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए राय मशवरा करते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर दी।
—–
एकादशी के दिन भी नहीं छोड़ा और किया कुकर्म
इस मामले में पुलिस की माने तो आरोपी ने लिर्लजता की सारी हदें पार करते हुए उसे दिन भी पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया जिस दिन सारा संसार तुलसी विवाह एकादशी का त्योहार मना रहे थे। आरोपी कमलेश सोनी 13 नवम्बर 2024 को उसे एक मकान में बुलाकर शारीरिक शोषण किया और जब उसने शादी की बात की तो आरोपी ने इंकार कर दिया।
——-
इन धाराओं के तहत किया गिरफ्तार
इस मामले की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69, 137 (2) तथा 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कमलेश सोनी 22 वर्ष, निवासी कौंवाताल, सारंगढ़, हाल मुकाम जूटमिल को गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।