अपराध

पहले पत्नी की हत्या कर दी और बाद में ले गया इलाज कराने अस्पताल,03 गिरफ्तार

तैस में पत्नी की गला दबाया, मर गई तब घटना को छुपाने कमरे से बाहर रख दिया लाश को

ब्रह्मोस न्यूज़ कोसीर। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर थाना  में उस वक्त चर्चा का विषय बना जब एक पति ने पहले   तैस में आकर अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी और बाद में अपनी माँ और बहन के साथ मिलकर हत्या को दुर्धटना का अमलीजामा पहनाने के लिए उपचार के लिए अस्पताल ले गया था।

दर असल मामला कोसिर थाना के वार्ड क्रमांक 13 की है। इसमे बताया जा रहा है कि आरोपी ने गांव में अफवाह उड़ा दी कि उसकी पत्नी  गुड़ाखू मंजन करते  गिर गई और उसकी मौत हो गई। गांव के लोग इसकी चर्चा करने लगे कि  देवउठनी का त्यौहार था। लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे और यह घटना बस चर्चा में रहा । कोसीर पुलिस ने इस घटना का पटाक्षेप करते हुए बताया कि घटना 11 नवम्बर की रात 09.15 बजे भागवत कुर्रे पिता स्व राखीराम कुर्रे उम्र 30 साल निवासी वार्ड 13 कोसीर अपने पत्नि मालती कुर्रे से घरेलू विवाद हो जाने पर अपने कमरे के अंदर मालती कुर्रे का गला दबाकर हत्या कर दिया और डर में भागवत कुर्रे ने अपनी मां चंद्रिका बाई एवं बहन जानकी अनंत को अपने रूम में बुलाया और घटना की जानकारी दी। भागवत कुर्रे की मां एवं बहन ने मालती कुर्रे के हांथ को छुकर देखा। वह मृत हो गयी थी। इससे घटना का साक्ष्य छुपाने के नियत से तीनों ने मिलकर मालती की लाश को रूम से उठाकर बाडी के पास कुंआ के किनारे बने फर्स में ले गए और फिसलकर गिरने का स्वरूप देकर गांव में हल्ला कर दिया कि मालती फिसलकर गिरने से बेहोंश हो गयी है ईलाज कराने ले जाते हैं मालती को मरा हुआ जानते हुए भी उसे ईलाज के लिए सारंगढ अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे ब्राड डेथ घोषित कर दिया। इससे मामले की  अस्पताल  तहरीर पर सारंगढ पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पीएम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर ने मृतक की मृत्यु  श्वांस अवरोध होने से और  हत्या बताया । इसमे कोसिर पुलिस ने धारा 194 BNSS कायम कर जांच कि गई जांच दौरान आरोपी भागवत कुर्रे, चंद्रिका कुर्रे,जानकी अनंत के साथ मिलकर हत्या करना पाये जाने से आरोपीयों के विरूद्ध धारा 103(1),238,3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी भागवत कुर्रे पिता स्व राखीराम कुर्रे 30 साल ,चंद्रिका कुर्रे पति स्व राखीराम कुर्रे 60 साल, जानकी पति राजाराम अनंत 40 साल को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एन.एल.राठिया सउनि ,लक्ष्मण पुरी गोस्वामी अमृत भार्गव प्रआर मनींजर सिदार, आरक्षक यशवंत बंजारे,राजकुमार साहू ,उमेश जांगडे एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज