Blogआंदोलन

बुनियादी सुविधाओं की उपेक्षा के खिलाफ नगर वासियों ने किया नगर पंचायत का घेराव

अध्यक्ष एवं पार्षद भी बैठे आंदोलन के समर्थन में,घण्टो चली नारेबाजी

ब्रह्मोस न्यूज घरघोड़ा। नगर पंचायत घरघोड़ा में नागरिकों ने लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी के खिलाफ एकजुट होकर एक प्रभावशाली आंदोलन किया। आज आम नागरिकों ने पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी और पार्षदों के साथ सैकड़ों नागरिकों ने तालाबंदी की और अपनी समस्याओं को उजागर करते हुए नारेबाजी की।

मुख्य समस्याएं: सड़कें, बिजली, पानी और सफाई

आंदोलन के दौरान, नागरिकों ने सड़कों की जर्जर हालत, बिजली कटौती, पेयजल आपूर्ति में बाधा और सफाई व्यवस्था की खराब हालत की ओर ध्यान आकर्षित किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कई वार्डों में बोरवेल खराब हैं, जिससे पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हमें पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है और कई बार हमें लंबा इंतज़ार करना पड़ता है।

सड़कें भी खस्ता हालत में हैं। जिससे विशेष रूप से बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। नागरिकों ने कहा कि अंधेरे में चलने में कठिनाई होती है, क्योंकि स्ट्रीट लाइट्स महीनों से खराब पड़ी हैं। इसके अलावा, नगर में कचरे का उचित उठाव न होने के कारण गंदगी का आलम है, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं भी बढ़ रही हैं।

लालफीताशाही हावी : ठप्प पड़ी योजनाएं ,रुका विकास

प्रदर्शन के दौरान नागरिकों ने यह भी बताया कि नगर में चल रही कई जनहितकारी योजनाएं लालफीताशाही के कारण रुक गई हैं। योजनाओं का लाभ नागरिकों तक नहीं पहुँच रहा है। जिससे उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से सवाल किया कि जब योजनाएं हैं तो फिर हमें उनका लाभ क्यों नहीं मिल रहा।

अध्यक्ष और पार्षदों का आक्रोश: जनहित की अनदेखी बर्दाश्त नहीं नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा हमने बार-बार प्रशासन को अपनी समस्याओं के बारे में बताया है, लेकिन हमारी आवाज़ अनसुनी की गई है। अब जनता के हितों की अनदेखी और सहन नहीं की जाएगी। पार्षदों ने भी इस बात को साझा किया कि प्रशासन की लापरवाही ने नागरिकों के जीवन को कठिन बना दिया है। एक पार्षद ने कहा, "हम नागरिकों के साथ हैं और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे।

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे नगरवासी

इस आंदोलन में सैकड़ों नागरिक शामिल हुए, जिन्होंने एकजुट होकर अपनी समस्याओं को उजागर किया। एक स्थानीय नागरिक ने कहा हमारी समस्याएं गंभीर हैं। स्ट्रीट लाइट्स बंद हैं, पानी की किल्लत है और सफाई व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है। यह आंदोलन हमारी आवाज़ है और हमें इसे आगे बढ़ाना होगा। युवाओं ने भी इस आंदोलन में सक्रियता दिखाई, और उन्होंने नगर पंचायत के सीएमओ को बीजेपी का गमछा भेंट कर एक प्रतीकात्मक संदेश भेजा कि अब बर्दाश्त नहीं होगा। यह युवा वर्ग इस मुद्दे पर जागरूक और संगठित हो रहा है, जो भविष्य में और भी बड़े आंदोलनों की तैयारी कर रहा है।

प्रशासन का आश्वासन ! सुधरेगी स्थिति

घंटों चले आंदोलन के बाद, स्थानीय अधिकारियों ने स्थिति का संज्ञान लिया। तहसीलदार की उपस्थिति में, सीएमओ ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “हम आपकी समस्याओं को गंभीरता से लेंगे और जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करेंगे।”

हालांकि, नागरिकों ने प्रशासन के इस आश्वासन को संदेह के साथ लिया और कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे अपने आंदोलन को और तेज़ करेंगे। नगरवासियों ने स्पष्ट किया है कि वे अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए एकजुट होकर लड़ाई जारी रखेंगे और किसी भी प्रकार की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज