नगर पंचायतों में खूब फल फूल रहा है लाल इटो का काला कारोबार
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़/सारंगढ़। एक तरफ जहां शासन प्रशासन लाल इटो के कारोबार पर पाबंदी लगाने की बात करती है तो वही दूसरी ओर जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लाल ईटों के काला कारोबार बदस्तूर जारी है जिस पर फिलहाल जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को नजर नही आ रही है । जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लाल ईट भट्ठों की भरमार होती जा रही है। यही नहीं खनिज विभाग के अफसर भी इस मामले में गंभीर नही है और कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं। बताया जाता है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपने निर्जन खेतों को ईट भट्ठों के लिए लीज में देकर जाने अनजाने में ही सही लाल ईट के इस काले कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं । इससे लाल ईट के कारोबारी समय की नजाकत को देखते हुए मनमानी तरीके से ईंटों के भाव बढ़ाकर अपने मनमानी दम में खापा देते हैं। ऐसे में लाल ईट के इस काले कारोबार पर पाबंदी नहीं लगाना और ना ही कार्यवाही करना समझ से परे हैं।
नवनिर्मित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया बरमकेला बोंदा सहित ग्राम पंचायत बार ग्राम पंचायत सकुल एवं अन्य को ग्रामीण क्षेत्रों में लाल ईटों के काले कारोबार का मक्कड़ जाल फैलता ही जा रहा है। जिस पर पाबंदी लगाने के नाम पर विभागीय अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं। इसके वजह से गांव-गांव में जगह-जगह लाल ईटों का काला कारोबार फैलता ही जा रहा है। खास बात यह है कि इस मामले में गांव-गांव के किसान अपने खेतों को इन काले कारोबारी को लीज में देनें जरा भी नहीं हीच खिंचा रहे है जिसका फायदा लाल इट के काले कारोबारी उठा रहे है।
हौसले है बुलंद
इसके अलावा इस मामले में खास बात यह भी है कि लाल ईटों का भट्ठा बढ़ाने के लिए भारी मात्रा में लकड़ी और कोयला की जरूरत पड़ती है। जो इन कल कारोबारी को आसानी से उपलब्ध हो जा रहे हैं। इस पर माइनिंग विभाग के अफसर को जांच करनी चाहिए किंतु उसकी भी पूछताछ या जांच नहीं होने से इन ईट भट्ठो के मालिकों के के हौसले बुलंदी पर है।
———–
इन क्षेत्र में भरे हैं लाल ईट के कारोबारी
इस मामले में सूत्रों के माने तो खासकर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला नगर पंचायत तथा सरिया ब्लॉक में ईट भट्ठो की भरमार होती जा रही है । इसमें बरमकेला ब्लाक के ग्राम पंचायत बार ,बोदा। ग्राम सुकुल बरमकेला एवं नगर पंचायत सरिया के बाजार के पास पास बड़े-बड़े ईट भट्ठे लगाए गए हैं जिस पर नियमावली के तहत पाबंदी लगाने वाला कोई भी नजर नहीं आ रहा है।
दार्शनिक स्थल चंद्रपुर में लगा है लाखो का भट्ठा
ऐसे ही मामले में दार्शनिक स्थल चंद्रपुर में भी लाल इट के काले कारोबारी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि इस मामले में जनहित में लगातार समाचार प्रकाशित किए गए हैं। इसके बावजूद भी कोई सुगबुगाहट नही हो रही है जो विडंबना ही है ।