कोसीर में बहेगी एक महीने तक अखंड रामायण की बयार
ब्रम्होस न्यूज़ कोसीर। मां कौशलेश्वरी की धाम सांस्कृतिक नगरी कोसीर में प्रभु राम की महिमा का अलख जगा रहे मुंगहापारा और कहरापारा में बहेगी भक्ति की बयार। घर – घर जलेंगे दीप विश्वास और उम्मीदों की होगी उदय ।श्री राम के संघर्षों की कहानी की होगी गुणगान ।गीत – संगीत से गांव में होगा आनंद समागम । राम – राम कहते होगी सुबह और शाम ।गांव में बहेगी भक्ति की बयार भजन कीर्तन और संगीत की लगेगी शाम ।दूर – दूर से लोग आएंगे भक्ति के रंग में रंग जायेंगे। गांव में प्रभु राम की 09 दिन तक रामायण मानस गान प्रतियोगिता कहरापारा में विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात हो गई है वही 23 सितंबर से मुंगाहा पारा अखंड नवधा रामायण शुरू होगी जिसकी तैयारी में समिति जुट गई है। कहारा पारा में रामायण के साथ साथ मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन रखा है जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा । पितृ पक्ष में हर वर्ष गांव में प्रभु राम की रामायण का आयोजन कार्यक्रम होते आ रहा है। गांव में रामायण और अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम के बाद मां कौशलेश्वरी देवी की ऐतिहासिक मंदिर में नवरात प्रारंभ होगी पूरे 01 माह तक गांव में भक्ति की बयार बहेगी ।