रायपुर
मृतक परिवारों के लिए प्रति परिवार 4-4 लाख का मुआवजा स्वीकृत
ब्रम्होस न्यूज़ रायपुर। बलौदा बाजार जिले के मोहतरा गांव में हुए आकाशीय गाज मारने से हुई मौत के मामले में प्रति मृतकों को 4-4 लाख रुपये के हिसाब से 28 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है।
गौरतलब है कि बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मृत्यु हो गई थी इसमे मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए के मान से कुल 28 लाख रुपए दिए गए हैं। इसमे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पीड़ितों की सहायता के लिए हमारी सरकार तत्पर है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की।