Blog

संस्कार को मिला राष्ट्रीय स्तर पर मीमाम्सा एवार्ड

रामचंद्र शर्मा हुए सम्मानित, पुणे में हुआ सम्मान समारोह

रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल को राष्ट्रीय स्तर के समारोह में श्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार मिला। साथ ही स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा भी शिक्षाविद् के रूप में सम्मानित हुए।

संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि पुणे की शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित एथोस संस्था ने सर्वश्रेष्ठ स्कूल एवं शिक्षाविद् का चयन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर से प्रविष्टियां मंगाई गई थी। जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल को सर्वश्रेष्ठ रेसिडेंसियल स्कूल का पुरस्कार प्राप्त हुआ। साथ ही मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया। श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि पूरे देश से 700 स्कूलों ने इसमें सहभागिता की थी। जिसमें से चुनिंदा स्कूलों को पुरस्कार के लिए चयन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से संस्कार पब्लिक स्कूल चयनित हुई। 13 जुलाई को पुणे के एक निजी फाइव स्टार रिसोर्ट में इस पुरस्कार वितरण का समारोह संपन्न हुआ। यहां हुए एडुकेटर एवं प्राचार्य कान्क्लेव में राष्ट्रीय स्तर का मीमाम्सा पुरस्कार वितरण हुआ। इसमें पूरे देश से शिक्षाविद् पहुंचे थे।

—–

संपन्न हुई विभिन्न कार्यशाला

पूरे देश से आए हुए शिक्षाविद् एवं शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनियों ने इसमें सहभागिता की। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति, प्रिंसिपल एवं एडुकेटर पैनल के बीच शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित चर्चा, रोबोटिक्स एवं सोशल मीडिया का शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग, कक्षा 12वीं के पश्चात् विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर, संगीत का शिक्षा के क्षेत्र में सदुपयोग, व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले नए शैक्षणिक प्रयोग आदि के बारे में चर्चा की गई, जिससे कई नए पहलु एवं विचार सामने आए। एथोस की टीम ने इस राष्ट्रीय शैक्षणिक कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए आए हुए सभी डायरेक्टर, मार्गदर्शक एवं प्राचार्यों का आभार प्रदर्शन कर प्रसन्नता जाहिर की।

—////—

राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान किया जाना गर्व का विषय है। यह सम्मान केवल मेरा या संस्कार पब्लिक स्कूल का ही नहीं है, बल्कि संस्कार स्कूल से जुड़े हुए सभी पालक, छात्र-छात्राएं, टीचर स्टाफ, सहायक स्टाफ के साथ-साथ पूरे रायगढ़ जिले के लिए गर्व का विषय है। मैं सभी को लगातार सहयोग करने के लिए धन्यवाद देता हूं। पूरे जिले को बधाई। रामचंद्र शर्मा, मार्गदर्शक संस्कार पब्लिक स्कूल, रायगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों