SARANGARHकार्यक्रम

अघरिया भवन निर्माण खैरझिटी – सालर का भूमिपूजन सम्पन्न

ब्रह्मोस न्यूज सारंगढ़। ग्राम पंचायत सालर के निकट स्थित खैरझिटी आश्रम के पास अघरिया भवन निर्माण खैरझिटी – सालर हेतु हरिराम पटेल और सीताराम पटेल द्वारा 14 और 16 डिसमिल भू – दान की गई है। विगत दिनों अघरिया भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओ० पी० चौधरी, वित्त एवं वाणिज्य मंत्री छ० ग० शासन, सर्व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ० जवाहर नायक, पूर्व विधायक त्रिलोचन नायक, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ निराकार पटेल उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अघरिया समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ० भुवनेश्वर पटेल ने किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज के उदयमान नवयुवकों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ लगभग 500 मोटरसाइकिल संग अनेक कार रैली निकाला गया, जो अघरिया भवन सारंगढ़ से प्रारम्भ होकर प्रस्तावित अघरिया भवन खैरझिटी – सालर तक चलायमान रहा । इस बीच समाज के सुप्रसिद्ध गायक  निराकार पटेल संग उनके आर्केस्ट्रा पार्टी के साथ नृत्यांगनाओं द्वारा गायन, वादन और नृत्यकला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० गेसमोती पटेल ने समाज के महिलाओं की पर्याप्त उपस्थिति पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। साथ ही ऐसे अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया । रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि हमारा समाज राजनीति, कृषि, वाणिज्य, अभियांत्रिक, चिकित्सा, शिक्षा आदि लगभग प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है । हमारे समाज का भविष्य उज्ज्वल है । मुझे गर्व है कि मैं अघरिया जाति से सम्बन्ध रखता हूँ।
वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी के शुभागमन पर बड़े जोरदार करतल ध्वनि के साथ उनका स्वागत – सत्कार किया गया । सर्वप्रथम उन्होंने समाज के इष्टदेव भगवान श्रीकृष्णजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । उपरान्त भूमि पूजन कर नींव की खुदाई की । उदुपरान्त आँवला वृक्ष का रोपण किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है। हमारे राष्ट्र की उन्नति मूलतः कृषि पर ही आधारित है । बड़े हर्ष की बात है कि हमारे समाज का भी मूलतः पैतृक उद्यम कृषि ही है । उन्होंने इस विषयान्तर्गत अपनी असफलता से निराश न होकर आगे बढ़ते हुए नई दिशा की ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने धान, दलहन आदि विभिन्न फसलों के विपुल उत्पादन की ओर समाज का ध्यान आकर्षित किया । उन्होंने अपने द्वारा किये जा रहे कृषि के क्षेत्र में नये – नये प्रयोगों में सफलता अर्जित करने के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम ग्राम नावाडीही के ख्यातिनाम कृषक श्रीखेमराज पटेल के सुपुत्र गुलाब लाल पटेल के केलाबारी का अवलोकन किया । साथ ही उनसे तत्सम्बन्धी पूछ – परख किया । तदनुसार मैं भी केला, लीची, नारियल, चन्दन इत्यादि प्रजातियों के पेड़ – पौधे लगाकर आशान्वित हूँ कि सफलता अर्जित करूँगा । इसी प्रकार आप भी प्रगतिशील खेती की ओर पदार्पण करें । अन्त में उन्होंने समाज के वयोवृद्ध नागरिकों और उपस्थित विशाल जन – समुदाय के प्रति अपना आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम समाप्ति उपरान्त आयोजन से प्रसन्न होकर उन्होंने ट्वीट किया कि सामाजिक सम्मेलन में अपनों के प्यार और बच्चों के स्नेह से मन अभिभूत हो गया। उनकी गर्मजोशी और उत्साह ने इस समारोह को और भी खास बना दिया ।
आयोजन को व्यापक रूप से सफल बनाने में नवयुवक दल का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इसके अलावा हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे । अन्त में अखिल भारतीय अघरिया समाज, सारंगढ़ क्षेत्र के अध्यक्ष श्यामकुमार पटेल ने उपस्थित समस्त सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज