कोल लेवी स्कैम को लेकर रायगढ़ समेत कई जगहों पर ACB के छापे, रायगढ़ में ट्रांसपोर्टर का घर सील
रायपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में प्राप्त जानकारी अनुसार निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू की करीबन 24 से अधिक टीम छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड में अलग-अलग जगहों छापा मारी है। ईओडब्ल्यू की बड़ी टीम तीनों ही आरोपियों के आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण पर जांच में जुटी हुई है। आरोपियो की करोड़ों की आय से अधिक संपत्ति के ठिकानों पर जांच पड़ताल की जा रही है। टीम ने इस दौरान चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। इनसे भारी मात्रा में बेनामी संपत्ति का पता चला है। वहीं भिलाई से एक आरोपी मनीष उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। एसीबी ने उसे कोर्ट में पेश कर 23 अगस्त तक रिमांड पर लिया है।तीनों अफसर फिलहाल रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। सूत्रों के मुताबिक तीनों राज्यों में रेड की कार्रवाई के लिए 12 से ज्यादा टीमें तैयार की गई थीं। दूसरे राज्य जाने वाली कई टीमों को 14 अगस्त को ही रवाना कर दिया था। एसीबी अफसरों के मुताबिक, राजस्थान, रायगढ़ में 2-2 स्थानों, बेंगलुरु, झारखंड (जमशेदपुर), कोरबा, गरियाबंद में 1-1, महासमुंद में 3, दुर्ग में 8 और रायपुर में 5 स्थानों पर छापा मारा गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में बेनामी संपत्तियों का पता चला है। मौके से वाहनों से संबंधित बहुत से दस्तावेज, अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप, मोबाइल, पेन ड्राइव बरामद किए गए हैं।होटल कारोबारी के ठिकाने पर रेडइसके अलावा एसीबी की टीम छत्तीसगढ़ में भी कार्रवाई कर रही है। भिलाई में टीम ने होटल कारोबारी अनिल कुमार पाठक के नेहरू नगर ईस्ट स्थित घर में छापा मारा। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कार्रवाई की गई है। पहले अनिल पाठक के होटल और अब निवास पर टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि 4 गाडिय़ों में अधिकारी पहुंचे हैं। रानू साहू के मायके में दूसरी बार दबिश वहीं गरियाबंद में निलंबित आईएएस रानू साहू के मायके में भी एसीबी टीम ने छापा मार दिया है। 2 गाडिय़ों में 10 से 12 सदस्यों की टीम उनके पांडुका स्थित मायके पहुंची है। घर के अंदर दस्तावेजों और 4 साल में खरीदी गई चल-अचल संपत्ति जांच के दायरे में है। टीम ने 3 माह में दूसरी बार रानू साहू के मायके में छापा मारा है।राजस्थान में साढ़े 6 घंटे चला सर्च ऑपरेशनएसीबी टीम ने सुबह करीब 7 बजे राजस्थान के अनूपगढ़ में के व्यापारी गौरव गोदारा के घर में छापा मारा। यह कार्रवाई दोपहर करीब डेढ़ बजे तक चली। गौरव, समीर के रिश्तेदार हैं। सर्च अभियान के दौरान एसीबी के डीएसपी राहुल शर्मा ने अपनी टीम के साथ मौजूद थे। टीम ने घर को पूरी तरह से बंद कर दिया था।
———-
रायगढ़ में ट्रांसपोर्टर का घर किया सील
एक टीम रायगढ़ में बंदे अली फातमी नगर स्थित ट्रांसपोर्टर के घर भी दबिश देने पहुंची, लेकिन वहां ताला लटका मिला। इस पर टीम ने घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। साथ ही घर को सील कर दिया गया है। पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई, लेकिन ट्रांसपोर्टर के परिवार के बारे में जानकारी नहीं मिली। इसके बाद टीम ने बैंकुठपुर राम मंदिर गली में रहने वाले सूरज उपाध्याय के घर पहुंची। बताया जा रहा है कि सूरज उपाध्याय ट्रांसपोर्टर नवनीत तिवारी का चचेरा भाई है। वह प्रिंटिंग प्रेस का काम करता है। हालांकि टीम सुबह ही उसके घर से लौट गई।