लिपिकों की मनमानी के कारण जिले के कलेक्टर हुए शख्त,गिर सकती है गाज
समय सीमा में नस्ती प्रस्तुत नहीं किये जाने पर संबंधित शाखा लिपिक के विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। जशपुर जिले के शासकीय विभाग में कार्यरत लिपिक की मनमानी को लेकर कलेक्टर ने भौहे तान ली है और सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग की फाईल को निराकरण करने के लिए तीन दिवस के भीतर नस्तीयां प्रस्तुत करने के दिए सख्त निर्देश दिए है। खास बात यह है कि जिले के शासकीय विभागों में कार्यरत लिपिक सही समय मे नस्तियां पत्र प्राप्ति के पश्चात् विलम्ब से प्रस्तुत कर रहे हैं । इसकी वजह से कलेक्टर ने शख़्ती अपना ली है।गौरतलब है कि जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा जिला कार्यालय, जशपुर के विभिन्न शाखाओं के फाईल नस्ती का अवलोकन करने पर पाया गया कि संबंधित शाखा लिपिकों द्वारा नस्तियां पत्र प्राप्ति के पश्चात् विलम्ब से प्रस्तुत की जा रही है। जिससे प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही में विलम्ब हो रही है। इस परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यालय के समस्त प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने प्रभार के समस्त शाखाओं में प्राप्त होने वाले पत्रों का 03 दिवस के भीतर निराकरण हेतु नस्ती प्रस्तुत करायेंगे। समय-सीमा में नस्ती प्रस्तुत नहीं किये जाने पर संबंधित शाखा लिपिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। संबंधित शाखा द्वारा नस्ती प्रभारी अधिकारी के अनुमोदन एवं अधीक्षक शाखा में फाईल / नस्तीयों को इन्द्राज होने के पश्चात् प्रस्तुत करेंगे। समस्त शाखा प्रभारी अपने प्रभार वाले शाखाओं का प्रति शुक्रवार को टेबल निरीक्षण करेंगे।