नगर निगम के सफाई कर्मियों ने दिखाया तेवर,जिंदल से बुलाये गए कर्मचारियों का विरोध
जिंदल से बुलाया गया था सफाई कर्मी, निगम के सफाई कर्मियों ने किया विरोध
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे नगर निगम के सफाई कर्मियों ने आज आक्रमक तेवर अपना लिया है। जिन्होंने अपने हक की लड़ाई में एक जुटता का परिचय देते हुए जिंदल के सफाई कर्मियों को काम नहीं करने दिया और जिंदल से आये सफाई कर्मियों का विरोध किया। इस घटना के बाद सफाई कर्मियों का मामला गरमा गया है और सिग्नल चौक में तनाव का माहौल निर्मित हो गया है। खास बात यह है कि नगर निगम के सफाई कर्मियों का कहना है कि सभी अन्य शहरों में सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ाया गया है परंतु रायगढ़ नगर निगम के सफाई कर्मियों को सम्मान निधि व बढ़ा हुआ वेतन नही दिया जा रहा है। जबकि इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला प्रदेश स्तर का है। इसमें शासन का जो भी आदेश होगा उसे हिसाब से सफाई कर्मचारियों को भी दिया जाएगा।
मौके पर अधिकारी
जिंदल से बुलाये गए सफाई कर्मियों को काम करने से रोके जाने पर नगर निगम के आलाधिकारी सहित एसडीएम रायगढ़ एवं चक्रधर नगर थाना के पुलिस व सीएसपी मौके पर पहुच गए है जो नगर निगम के सफाई कर्मियों को समझाइए देने की कोशिश कर रहे हैं परंतु निगम के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।
क्या है मामला
दरअसल नगर निगम पर सफाई कर्मी सालों से अपने मांगों को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं परंतु उनकी मांगों को लेकर नगर निगम का अधिकारी गंभीर नहीं है और उनके मांगे पूरी नहीं हो रही है। यही वजह है कि इस बार प्लेसमेंट के सफाई कर्मी आर पार की लड़ाई छेड़ दी है और हड़ताल पर चले गए थे। सूत्रों की माने तो निगम के सफाई कर्मचारियों की मुख्य मांगे वेतन वॄद्धि है। उसमे बढ़ोतरी नहीं होने पर बताया जा रहा है कि प्रदेश स्तर पर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं।
जिंदल से बुलाया गया था सफाईकर्मी
सूत्रों के माने तो नगर निगम के सफाई कर्मी हड़ताल पर जाने से नगर निगम ने जिंदल से 20 से 30 सफाई कर्मचारियों को बुलाया था जिनका नगर निगम के सफाई कर्मीयो ने विरोध किया । इस मामले में सफाई कर्मियों को माने तो उन्हें बताया कि जिंदल से बुलाये गए सफाई कर्मचारियों को अपनी समस्या बताने पर वह वापस चले गए। उन्होंने यह आरोप लगाया कि नगर निगम पुलिस बुलाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्टेट लेबल मांगे-कमिश्नर
शहर की सफाई व्यवस्था पहले है। इसके लिए जिंदल से सफाई करने बुलाए गए थे। उनका विरोध होने पर सफाई कर्मियों को समझाइस दी जा रही है। रही बात उनकी मांगों की तो उनकी मांगे शासन स्तर की है । जैसा ऊपर से आदेश आएगा पूरा किया जाएगा ।
ब्रजेश सिंग क्षत्रिय
आयुक्त नगर निगम रायगढ