नूकीले ठूँठ में गिरने से हुई थी हाथी के शावक की मौत,बोरो परिक्षेत्र के रुआफूल का मामला
वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़ के विशेष देखरेख में चल रही थी जांच, घटना के बाद से लगातार चल रही है हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। धरमजयगढ़ में मंडल में हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए जहां डीएफओ अभिषेक जोगवत के मार्ग निर्देशन में विभागीय अधिकारियों की टीम लगातार हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मॉनिटरी की जा रही है और ग्राम वासियों को हाथियों के आवागमन को लेकर जानकारी दी जा रही है। वही बोरो परिक्षेत्र के रूआफूल परिसर में दो दिन पूर्व ही पाए गए नवजात हाथी शावक के मौत के मामले में वन विभाग ने अपनी जांच पूरी कर ली है। जिसमें अवशेषों की जांच में उसकी मौत से विचरण के दौरान एक नुकीली ठूठ में गिरने से होने का खुलासा हुआ है।
खास बात यह है कि हाथियों का दल विचरण करने के दौरान हाथियों की शावक उनके इर्द-गिर्द एवं इधर-उधर बदमाशियां करते हुए चलते रहते हैं ऐसे ही क्षण में हाथी का शावक किसी नुकीली ठूठ में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई। हालांकि इस मामले में वन विभाग को तत्काल की जानकारी नहीं मिल पाई। यही वजह है कि हाथी शावक की लाश सड़ गल गई थी। जिसका बाद में अवशेष बरामद किया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए धर्मजयगढ़ वन मंडल अधिकारी अभिषेक जोगावत ने जांच टीम गठित की जिसमें हाथी शावक की मौत प्राकृतिक तरीके से एक ठूठ में गिरने से हो गई थी। जिसका खुलासा होने के पश्चात उसके बाकी अवशेषों को अग्रिम जांच भेजने के लिए सुरक्षित रख लिया गया है तथा वन विभाग की टीम ने पूरे विधिविधान तरीके से दाह संस्कार कर दिया गया।
नही मिला कोई हथियार
इस मामले में खास बात यह है कि वन विभाग की टीम ने डीएफओ अभिषेक जोगावत के खास देखरेख में विभागीय अमला ने मौका ए वारदात के आसपास 100 मीटर व एक किलोमीटर की परिधि में ग्रामीणों के साथ हाथी शावक के मौत की जांच की। जिसमें कहीं भी ऐसा कोई निशान या कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। जिसमें उसकी मौत होने या उसके शिकार होने की संभावना हो। मामले में हाथी शावक की सड़ी गली लाश का विलंब से पता चलने के कारण मामले में धरमजयगढ़ उप वनमंडलाधिकारी को अग्रिम जांच के लिए लिखा गया है।
मॉनिटरी कर ग्रामीणों को कर रहे है जागरूक
इसके अलावा इस पूरे मामले मे धरमजयगढ़ वन मंडल अधिकारी अभिषेक जोगावत हथियो के उत्पात एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वन मंडल के हाथी प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मॉनिटर की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना ना हो और हाथी मानव द्वंद को रोका जा सके।
क्या कहते है अधिकारी
बोरो परिक्षेत्र के प्रमुख परिसर में नवजात हाथी शावक की मौत एक नोकीले ठूंठ में गिरने से हुई थी। इसमे अग्रिम जांच के लिए अवशेषों को सुरक्षित रख लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।
अभिषेक जोगावत
डीएफओ वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़