आत्मानंद कन्या उ. मा. विद्यालय घरघोड़ा की छात्राओ को दिया साइबर अपराध की जानकारी
साइबर अपराध के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का किया गया श्री गणेश
घरघोड़ा से बबलू मोटवानी की रिपोर्ट
ब्रह्मोस न्यूज घरघोडा। घरघोड़ा पुलिस, जनपहल शिक्षा सेवा समिति घरघोड़ा,मरहूम सफ़दर हुसैन वेलफेयर समिति रायगढ़ व पुलिस पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर के बैनर तले आत्मानंद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,सरस्वती शिशु मंदिर, प्रज्ञा विद्या पीठ एवं जनमित्रम के बच्चों और नगर के विशिष्ट जनों की उपस्थिति में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। इस कार्यक्रम के में मुख्य अतिथि अभिनव उपाध्याय डी.एस.पी साइबर क्राइम रायगढ़ व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती श्रुति उपाध्याय, विशिष्ठ अतिथि।( रामकिंकर ( टीआई घरघोड़ा) सुरेंद्र वर्मा (पुलिस पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी),श्रीमती ज़रिनाज अंसारी(सफ़दर हुसैन वेलफेयर सोसाइटी),श्रीमती कविता शर्मा(जनपहल शिक्षा सेवा समिति घरघोड़ा), अतहर हुसैन(मरहूम सफदर हुसैन वेलफेयर सोसाइटी), शिशु सिन्हा (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष), राजेंद्र शर्मा (संचालक जन मित्रम स्कूल),स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र बेहरा की उपस्तिथि में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के हौसला को बढ़ना
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को साइबर क्राइम जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सहीं शिक्षा और पुलिस के प्रति डर और झिझक को ख़त्म करना का था। और अभिनव उपाध्याय के सम्बोधन नें ये दूरी कम कर दी। बच्चियों ने व जनपहल के सदस्यों ने जम कर सवाल किये और उनके पुलिस अंकल ने सभी की जिज्ञासा शांत की व उन्हें अपराध से लड़ने का एक हौसला दिया।
डी.एस.पी सर हमें अपनी बेटी बना लीजिये
डीएसपी सर,एक निवेदन है हमें अपनी बेटी बना लीजिये ना ताकि हम अपराध और अपराधी से डरे नहीं।स्वामी आत्मानंद कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय की छात्रा दिशा राव के इस भावुक निवेदन नें डी.एस.पी श्री अभिनव उपाध्याय जी को भी भावुक कर दिया और सारा स्कूल प्रांगण तालियों की गूँज से गुंजायमान हो उठा।साइबर अपराध आज एक बड़ी अंतरर्राष्ट्रीय समस्या बन चुका चुका है,और केवल जागरूकता ही इसके निवारण का उपाय हैं ।इंटरनेट आज जितनी जानकारियाँ उपलब्ध करवाता है उस से कहीं अधिक साइबर ठगी को मंच प्रदान करता है। रायगढ़ पुलिस और जनपहल की मुहिम ने इस ठगी के खिलाफ मोर्चा खोला है।
इनकी रही मौजूदगी
उक्त कार्यक्रम अपनी शाला की ओर से विजय पंडा , संदीप पाण्डेय,श्रीमती शिव कुमारी पाण्डेय नें मुख्य तिथियों का स्वागत किया। जनपहल की सदस्या रानी सिंह,रत्ना नायक,संगीता कोरी,भारती मिश्रा,आरती मिश्रा,विमला अग्रवाल,विभा पंडा,मधु पंडा,सरिता केसरी,अमिता मित्तल,पिंकी मित्तल,खुशबु मित्तल ममता अग्रवाल,सीमा शर्मा,सुनायना शर्मा ,सुधा पाण्डेय,सुधा पंडा,सपना एक्का,राजेश महंत उपस्थित रहे।