अनुकरणीय पहल

ननसिया स्कूल के शिक्षकों की अनुकरणीय पहल विद्यालय के सभी बच्चों को बांटी निःशुल्क स्वेटर

कड़कड़ाती ठंड में गर्म स्वेटर पाकर खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे,स्कूल में बिखरी मुस्कान

सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कार्यालयीन कर्मचारीगण ने स्वयं से राशि 50,000 रु एकत्र कर उस राशि से स्वेटर क्रय किया गया

ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़ । जिला मुख्यालय से 7 कि.मी.की दूरी पर स्थित ग्राम ननसियां के शासकीय हाई स्कूल में कक्षा छठवीं से कक्षा दसवीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। जिसमें आसपास के समीपस्थ ग्राम छुहीपाली. केनापाली, अमलीभौना एवं सांगीतराई के छात्र – छात्राएं अध्ययन करने आते हैं इनमें से अधिकांश बच्चे सामान्य परिवार एवं गरीबी रेखा अंतर्गत आने वाले लोगों से संबंधित हैं। इस बार ठंड से बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो एवं एक सुखद वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ सभी में एकरूपता बनी रहे।

इस बात को ध्यान में रखते हुए संस्था में पदस्थ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कार्यालयीन कर्मचारीगण ने स्वयं से राशि 50,000 रु एकत्र कर उस राशि से स्वेटर क्रय किया गया एवं अध्ययनरत सभी 170 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किया गया है। एक समान कलर एवं अपनी नाप का स्वेटर प्राप्त कर छात्र छात्राओं के चेहरे पर मधुर मुस्कान एवं खुशहाली के भाव देखते ही बन रहा था।

उक्त वितरण समारोह में शालेय प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल एवं गणमान्य नागरिकों के साथ शिक्षक द्वय श्रीमती कल्याणी पाण्डेय (प्राचार्या) श्रीमती कविता मिश्रा (व्याख्याता) श्रीमती तरन्नुम खान (व्याख्याता) श्रीमती रंजना मिश्रा (व्याख्याता) श्री मायाधर पटेल (प्रधान पाठक) श्रीमती विलासिनी पुजारी (शिक्षक) श्रीमती रोशनी वैष्णव (शिक्षक)श्रीमती वंदना यादव (शिक्षक) श्री रणविजय कुमार भारती (शिक्षक) श्री डोलनारायण पटेल (स.शि.) श्री रामशंभु साय (स.ग्रेड 2) श्री पिताम्बर साय (स. ग्रेड 3) एवं श्री लक्ष्मी प्रसाद सिदार(भृत्य) की उपस्थिति एवं सहभागिता रही। सभी गणमान्य नागरिकों के द्वारा कर्मचारियों द्वारा स्वयं की राशि से छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण करने के कार्य को अनुकरणीय पहल बताते हुए शालेय परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। स्कूल आ पढ़ें बर जिनगी ला गढ़े बर। ननसिया विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रति इस पुनीत कार्य को प्रेरक एवं सराहनीय बताते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल ने अन्य स्कूलों को भी अपने विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को सहयोग करने की अपील की है तथा समस्त सेवाभावी शिक्षकों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
हाथी प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों के लिए वन अमला कर रही है जतन मां मंगला और शाकम्बरी, आबो हवा के साथ नदी को भी कर रहे है प्रदूषित -बजरंग अग्रवाल राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद