उम्मीद की किरण

नए सत्र में नवीन महाविद्यालय खुलने के आसार, गांव पहुंचकर टीम ने देखी जगह किया निरीक्षण

लक्ष्मी नारायण लहरे
ब्रह्मोस न्यूज कोसीर। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के गांव कोसीर में लंबे समय से नवीन महाविद्यालय की मांग होती रही है। कई बार यहां नवीन महाविद्यालय खोलने के लिए निरीक्षण किया जा चुका है । यह बहुत पुरानी मांग है। कोसीर में महाविद्यालय खोलने की । सारंगढ़ नव सृजित जिला होने के बाद से यह पहला निरीक्षण है । सारंगढ़ पंडित लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी आर लहरे दोपहर 12 बजे आस पास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर स्कूल अपने टीम के साथ पहुंचे हुए थे । नवीन महाविद्यालय खोलने के लिए जो आवश्यक कागज़ात और नियम की परिपालन करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के प्राचार्य एस पी भारती आस पास के पोसित शालाओं की जानकारी गांव के सरपंच से जमीन संबंधी पूर्ण जानकारी आदि विषय पर चर्चा करते हुए नए भवन के लिए जगह और व्यवस्था में चलाने के लिए पुराने हॉयर सेकंडरी भवन का अवलोकन करते हुए नवीन महाविद्यालय खोलने की प्रक्रिया के लिए निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर कागज़ात को पूरा किए ।

अंचल में जागी उम्मीद की नई किरण


इस निरीक्षण और कार्यवाही से फिर एक बार अंचल में उत्सुकता देखी जा रही है । कोसीर में नवीन महाविद्यालय खोलने की मांग बहु प्रतीक्षित मांग है । जो लंबे समय से होती रही है ।इस बहु प्रतीक्षित मांग को भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे ने अपने सत्ता पक्ष के पास पिछले कुछ महिना पहले मुख्यमंत्री के पास रखी थी। जिस पर पत्र के आधार पर कोसीर में नवीन महाविद्यालय खोलने की प्रक्रिया को करते हुए निरीक्षण किया जा रहा है । वही संभावना व्यक्त किया जा रहा है की नए सत्र में नवीन महाविद्यालय खुल सकती है । वही निरीक्षण दल प्रभारी ने नवीन महाविद्यालय भवन के लिए 4 हेक्टेयर करीब 10 एकड़ जमीन मुहैया के लिए कहा गया है जिसके लिए गौठान की सामने की जमीन की नक्शा दी गई है और ग्राम पंचायत ने अपनी प्रस्ताव भी दे दी है ।
पूरे 03 घंटे तक निरीक्षण के लिए पहुंची टीम अपनी फरमेल्टियों पर फोकस करती रही ।
निरीक्षण दल के प्रमुख पंडित लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डी आर लहरे ने पंचनामा तैयार करते हुए प्रमुख लोगों के हस्ताक्षर लिए जिसमें प्रमुख रूप से प्राचार्य एस पी भारती,सारंगढ़ पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे, गांव के सरपंच लाभो राम लहरे , कमल कृष्ण श्रीवास ,वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,नायब तहसीलदार खोमन लाल ध्रुव और गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज