पुलिस ने निकली कुख्यात शातिर अपराधी बंटी साहू उर्फ ‘रावण’ की अनोखी बारात
कान पड़कर बोलते चल रहा था रावण अपराध करना पाप है पुलिस हमारा बाप है
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। चोरी लूटपाट अपहरण और ठगी जैसे दर्जनों अपराधों को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी बंटी साहू उर्फ रावण को पुलिस में आज आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। यही नहीं पुलिस ने बंटी साहू उर्फ रावण को कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाने से आज दिनदहाड़े उसके बाकि साथियों की तरह दिनदहाड़े शहर में उसे जुलूस निकालते हुए सजा दी जिसे देखने शहर वासियों की भीड़ उमड पड़ी थी।
देखिये वीडियो…
गौरतलब है कि पिछले एक अर्से से पुलिस की नाक में दम करने वाले कुख्यात अपराधी बंटी साहू उसे रावण को पुलिस में आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है बंटी साहू रायगढ़ जिले के लिए एक बदनुमा दाग बन चुका था। जिसके खिलाफ कई संगीन अपराध दर्ज है। इस मामले में पुलिस के माने तो बंटी साहू रावण ऑटो का संचालक है जो दुकान की आड़ में चोरी लूटपाट ठगी और अपहरण जैसे वारदातों को अंजाम दे रहा था जिसके खिलाफ 34 अपराध दर्ज है और पुलिस को बंटी साहू उर्फ रावण की तलाशी जो पुलिस से बचने के लिए दुर्ग रायपुर जैसे शहरों में लुका छुपता फिर रहा था और नागपुर भागने की फिराक में था। यही नही पुलिस को गुमराह करने के लिए लगातार अपने अड्डे बदलता था जिसे आज पुलिस में मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर धर दबोचा।
——-
34 अपराधों का आरोपी था बंटी उर्फ रावण
कई मामलों में पुलिस को चैलेंज करने वाले इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ 28 अपराधिक मामले एवं 08 प्रतिबंधात्मक मामले दर्ज है। यही नहीं रायगढ़ जिले के यह कुख्यात अपराधी के खिलाफ जिला बदर और निगरानी शुदा बदमाश के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है। इसके बावजूद उक्त आरोपी लगातार आपराधिक मामलों को अंजाम दे रहा था। यही वजह है कि पुलिस बंटी साहू उर्फ रावण कि सरगर्मी से तलाश कर रही थी। जिसे आज गिरफ्तार करने में पुलिस को फिलहाल सफलता मिल गई है।
——–
02 दिन पूर्व ही पकड़ाए थे 9 साथी
बंटी साहू उर्फ रावण के 9 साथियों को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उनको भी उनको भी उनकी काली करतूतों का मजा चखना के लिए पुलिस में सरेआम दिनदहाड़े कान पड़कर चलाते हुए जुलूस निकालकर पुलिस का जलवा दिखाया था।
——-
क्या कहती है पुलिस
रावण ऑटो का संचालक बंटी साहू जो कई आपराधिक मामले मे फरार था और खुद को रावण कहता था। आज पुलिस की गिरफ्त में है । उसके खिलाफ 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें पुलिस को उसकी तलाश थी। बंटी साहू को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभिनव उपाध्याय
सीएसपी रायगढ़।