विसंगतियुक्त युतियुक्तकरण के विरोध में सड़क उतरे संयुक्त शिक्षक संघ, सैकड़ो शिक्षको ने निकली रैली
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। युक्ति युक्त करण के वीसंगति को लेकर शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है और यही कारण है कि प्रदेश के जिलों में विरोध के लेकर शिक्षक सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो गए हैं इसी के कड़ी में संयुक्त शिक्षक संघ के सैकड़ो शिक्षको ने आज विशाल रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया कि
विसंगतिपूर्ण युतियुक्तकरण एवं ऑनलाइन अवकाश स्वीकृति के विरोध में एवं प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन, अवकाश गणना सहित शिक्षा विभाग में निहित लाभ प्रदान करने के मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक के प्रांतीय आह्वान पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में संकेतीक प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपी गई है।
जिला ईकाई रायगढ़ में सैकड़ो शिक्षकों द्वारा रैली निकालकर, प्रदर्शन करके कलेक्टर महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, शिक्षा सचिव और संचालक डीपीआई के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रांतीय आह्वान पर इस सांकेतिक प्रदर्शन के लिए जिला के शिक्षक सैकड़ों की सख्या में मिनी स्टेडियम रायगढ़ में 4 बजे एकत्र हुए। जहां उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, जिला अध्यक्ष राजकमल पटेल सहित महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं विकासखंड अध्यक्षो ने संबोधित करते विसंगति पूर्ण युतियुक्तिकरण, ऑनलाइन अवकाश का कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे निरस्त करने का मांग किया और प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति पदोन्नति, पुरानी पेंशन, अवकाश गणना सहित शिक्षा विभाग में निहित लाभ प्रदान करने का आवाज बुलंद किया। इस प्रदर्शन को अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के जिला संयोजक आशीष रंगारी ने उपस्थित होकर समर्थन करते हुए हर कदम पर साथ देने की बात कही और युक्तियुक्तकरण को दोषपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा किया। शिक्षकों ने मिनी स्टेडियम से रैली के रूप में नारे बुलंद करते हुए कलेक्टेट रायगढ़ पहुंचे जहां सभा को संघ के पदाधिकारियो ने संबोधित किया। इस बीच डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा कलेक्ट के प्रतिनिधि के रूप में ज्ञापन लेने पहुंचे जिन्हे राज्य सरकार को प्रेषित किए जाने वाला ज्ञापन सौंपकर शिक्षको की भावना से शासन को अवगत कराने का आग्रह किया गया।
———
सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे शिक्षक
आज के कार्यक्रम में संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, प्रांतिय महामंत्री टेरेसा केरकेट्टा,जिला अध्यक्ष राजकमल पटेल, जिला पदाधिकारी श्रीमती भावना शर्मा, कार्तिक चौहान, सूरज प्रकाश कश्यप, शैलेंद्र मिश्रा, श्रीमती धनेश्वरी नेताम, नेहरू लाल निषाद, श्रीमती सुधा यादव, मनमोहन मिश्रा, चेतन प्रसाद चौधरी, विकासखंड अध्यक्ष रामचरण साहू धरमजयगढ़ ,दीनबंधु जायसवाल खरसिया, अजय पटनायक तमनार, सौरभ पटेल रायगढ़, अजय वर्गीज घरघोड़ा, शैलेंद्र बेहरा लैलूंगा, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती सुधा चौधरी, श्रीमती लक्ष्मी चौधरी, रविकांत बेहरा, मनोज कुमार साव, सुनील कुमार पटेल, मसीह प्रकाश तिग्गा, रमेश बेहरा, रमेश राठिया, सुबोध बैरागी, बाबूलाल भगत, भूषण बड़ा, सुरेन्द्र सिदार, विकास रंजन सिन्हा, लक्ष्मीकांत चौधरी, ईश्वर प्रसाद चौहान, राजाराम कुलदीप, नैमन कुमार मिंज, कुमार पटेल, संदीप मल्लिक, झाड़ूराम भास्कर ,भगत राम टंडन, संजय विश्वाश ,नरेंद्र बेहरा ,सेवकराम, राजेंद्र राठिया, छबि सिदार ,कमलेश साहू, राकेश पैंकरा, महेश्वर नाग, दिलीप कवर, प्रेम सिंह ठाकुर, किरण पटेल, सरिता लकड़ा, चुन्नू सिदर ,तारावती राठिया, लकेश्वर राठौर, टेकराम राठौर, संतोष लाल सारथी ,पुष्पेंद्र बनाफर, वीरेंद्र जायसवाल, वेदमनी बड़ा, शांति साहू, जयप्रकाश खूंटे, मुनेन्द्र शर्मा, अशोक राठौर, लीलाधर साहू, सावित्री कुर्रे, पीताम्बर सिंह राठिया, संतोष कुमार ठाकुर, सिप्रियन मिंज, गोविंद राठिया, शंकर्षण यादव, आकाश बारीक, रीता श्रीवास्तव, मोहम्मद असलम, मीनाक्षी सरकार, कात्यायनी डनसेना, ईश्वर प्रसाद पटेल, लता मिश्रा, जयलाल जांगड़े, लॉजी जॉर्ज, रविन्द्र पटेल, सावित्री पटेल, रश्मि पटेल, हुलस चौधरी, मदन सुंदर बैरागी, सुनील टोप्पो, नरेंद्र दुबे, भूमिसुता सिदार, रूपा भालाधरे, दिनेश पटेल, भावना रामटेके, दीपक पटेल, नरेंद्र चौधरी, लोकेश सिंह, प्रशांत साहू ,मुरलीधर गुप्ता,विजय लक्ष्मी दुबे ,केथरीना तिग्गा ,अजय दुबे, गुरूदेव गुप्ता,पिंकी सिंह,मंजू पटेल, सुरेन्द्र पटेल,निलकुसुम भगत, सोमनाथ नंदे,ओमकुमारी पटेल आरती सिंह ,पुष्पा सिंह,बसंत भगत सहित बडी संख्या में संघ के पदाधिकारी और शिक्षक शामिल हुए।