मानवता
राह चलते ग्रामीण को पड़ा मिर्गी का दौरा, स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्यवाही
ब्रह्मोस न्यूज घरघोडा। बीच सड़क एक व्यक्ति को अचानक मिर्गी (एपिलेप्सी) का दौरा पड़ा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना उस समय घटी जब वह सड़क पर पैदल चल रहा था और अचानक जमीन पर गिर पड़ा। मिर्गी का दौरा आते ही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रदीप सिदार की नजर पड़ी और मानवता के नाते उन्होंने तुरंत स्थानीय बीएमओ को फोन कर मामले की जानकारी दी। जिस पर बीएमओ द्वारा अविलंब पीड़ित व्यक्ति के पास पहुंचा गया और व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी स्थिति का इलाज और निगरानी की जा रही है। इस तरह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं खंड चिकित्सा अधिकारी श्री सेतराम पैंकरा की संवेदनशीलता और तत्परता से एक पीड़ित व्यक्ति को मदद मिल पाई।