घरघोड़ा में 24 नवंबर को मनाया गया एनसीसी डे,90 विद्यर्थियों ने लिया विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा
ब्रह्मोस न्यूज घरघोड़ा। कल दिनांक 24 नवम्बर को संस्था पी .एम. श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल घरघोड़ा में 76 वें NCC DAY का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य टमरूधर पटेल , विशिष्ट अतिथि जय विश्वकर्मा ,दीपक कुजूर की गरिमामयी उपस्थित में किया गया।
जिसमें कार्यक्रम का संचालन मनोज कुर्रे ( NCC ऑफिसर) द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में कुल 90 विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों ड्रिल टेस्ट,रंगोली प्रतियोगिता ,चित्रकला ,नृत्य,गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन करते हुए एन सी सी कैडेटों को संबोधित किया गया। पूर्व में भी इस संस्था में एन सी सी डे का भव्य आयोजन होता रहा है जिसमें ग्रामीण अंचल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित होते रहे हैं।एवं राज्य स्तर का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।रविवार को आयोजित कार्यक्रम में कैडेटों ने उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता निभाई।