निधन
प्रतिष्ठित समाजसेवी महेन्द्र मोड़ा जी का स्वर्गवास
आज शाम 4:00 कोतरा रोड स्थित निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। नगर के प्रतिष्टित फर्म महेन्द्र टायर के संस्थापक महेन्द्र कुमार मोड़ा का 80 वर्ष की उम्र में आज रात्रि निधन हो गया। वे अग्रवाल सम्मेलन के संस्थापक और गायत्री मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी थे। वे डॉ सुरेंद्र मोड़ा (रोहतक), डॉ वीरेंद्र मोड़ा (कोरबा) और रामनिवास मोड़ा के बड़े भाई थे।
वे अपने पीछे एक पुत्र सुदीप मोड़ा और दो पुत्री सहित नाती पोते भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा आज सोमवार को संध्या 4 बजे कोतरा रोड स्थित मोड़ा निवास से कयाघाट मुक्ति धाम के लिए निकलेगी जावेगी। कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन के समाचार से उनके चाहने वाले और व्यापारी वर्ग में शोक की लहर है।