संकुल स्रोत केन्द्र नौरंगपुर एवं कुलबा में संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। 16 नवम्बर को संकुल स्रोत केन्द्र नौरंगपुर एवं कुलबा संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जहां संकुल प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद बघेल ने विभिन्न विषयों एवं बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने बैठक में बताया कि 1.परख का नियमित अभ्यास, 2. यू डाईस पूर्णता, 3. अपार आई डी – 100% बनाना, 4. महतारी दुलार योजना,5. अर्द्धवार्षिक परीक्षा, 6. पाठ्यक्रम पूर्णता, 7. जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र, 8. उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम , 9. चर्चा पत्र, 10. पुस्तकालय, 11. परिसर एवं विद्यालय में नशापान पर प्रतिबंध , 12. समय सारिणी का पालन , 13. आनलाईन अवकाश, 14. आगमन निर्गमन पंजी इत्यादि का कड़ाई से पालन किया जाये।
समीक्षा बैठक के दौरान संकुल प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद बघेल सहित सीएसी भगवान प्रसाद पटेल, मोतीलाल सिदार सहित संकुल के समस्त प्रधान पाठक उपस्थित थे।