RAIGARH

घरघोड़ा के कन्या माध्यमिक शाला में धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा

विद्यालय में शिक्षकों का सम्मान किया गया।

घरघोड़ा । स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुंदरमणि कौंध एवं प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा के मार्गदर्शन में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधान पाठक अखिलेश मिश्रा , आमंत्रित सेवा निवृत शिक्षक शिव प्रसाद तिवारी एवं राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षक एस एन पटनायक एवं छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर शारदा पूजन किया गया। गुरु पूर्णिमा महोत्सव को संबोधित करते हुए शिक्षक एस एन पटनायक ने छात्र छात्राओं के लिए गुरु की महत्ता को बताते हुए उन्हें समाज राष्ट्र का मार्गदर्शक बताया। जो विद्यार्थियों के साथ समाज को भी एक नई दिशा प्रदान करते हैं।सेवा निवृत प्रधान पाठक शिव प्रसाद तिवारी ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर गुरु को आध्यात्मिक महत्व से जोड़ते हुए हमारी पुरातन संस्कृति के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गुरु की सर्व मान्यता पर प्रकाश डाला । विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुंदर मणि कौंध ने शासन के निर्देशानुसार आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव को गुरु शिष्य परम्परा को मजबूत करने की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए विद्यालय में सकारात्मक शिक्षा पर प्रभाव पड़ने की बात कही।कौंध ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से शिक्षक छात्र के मध्य सौहार्द्र वातावरण निर्मित होगा।

—-///—-

फूल माला पहनकर किया सम्मान
प्रधान पाठक अखिलेश मिश्रा ने अभी आगंतुक के प्रति आभार जताते हुए छात्राओं से शालेय अनुशासन , शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।संकुल समन्वयक ज्योति मैडम, शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक ने गुरु की महत्ता को हिंदी साहित्य की पंक्तियों के माध्यम से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन शिक्षक विजय पंडा ने करते हुए भारतीय परम्परा अनुसार कई उदाहरण को प्रस्तुत किया एवं पुरातन समय से शिक्षकों छात्राओं के सम्मानजनक स्थिति से छात्राओं को अवगत कराते हुए शिक्षा को समाज राष्ट्र कि आधार बताते हुए शालेय अनुशासन को पालन करने की बात कही। सेवा निवृत आमंत्रित शिक्षक शिव प्रसाद तिवारी ने छात्राओं के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराया।कार्यक्रम के दौरान संस्था के विद्यालयों को तिलक लगाकर फूलमाला से सम्मान किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज